खरगोन। लॉकडाउन में फंसे असहाय और लाचार लोगों को नगर पालिका परिषद खरगोन रोजाना भोजन और राशन के पैकेट वितरित कर रहा है. जिसके लिए नगर पालिका परिषद एक निजी गार्डन में बन रहे भोजन पैकेटों का विधायक रवि जोशी और कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने निरीक्षण किया.
नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से लगातार शहर के जरूरतमंदों को 15 हजार से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. साथ ही राशन के पैकेट भी दिए जा रहे हैं. अभी तक नगर पालिका अपने सोर्सेस से भोजन पैकेट तैयार कर रही है, पर अब शासन से गेहूं चावल और दाल की मांग की है. आगामी 3 मई तक तो ये सुविधा चलना ही है.
विधायक रवि जोशी ने कहा कि प्रतिदिन कलेक्ट्रेट में बैठक होती है, जिसमें निर्णय लिया गया है कि 20 अप्रैल को खत्म होने वाले कर्फ्यू को 25 अप्रैल तक बढ़ाया जा रहा है. मरीजों और सील एरिया को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. साथ ही नगर पालिका परिषद और अन्य समाजसेवी संगठन असहाय लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरत की सामग्री होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी.