ETV Bharat / state

महेश्वर में केनो सलालम में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर, नर्मदा के तेज बहाव में संतुलन साधकर पार की बाधा - khargone kano salalam

खरगोन जिले के महेश्वर में सोमवार को खेलो इंडिया खेलो के तहत केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 28 प्रदेशों के 114 खिलाड़ी शामिल हुए.

khargone kano salalam
खेलो इंडिया खेलो
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:19 PM IST

खरगोन। खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स के तहत मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के महेश्वर में सोमवार को केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नर्मदा स्थित सहस्त्र धारा ट्रैक पर खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया. प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने किया.
प्रतियोगिता में शामिल हुए करीब 100 खिलाड़ी : सहस्त्र धारा की ऊंची-नीची लहरों पर 28 प्रदेश के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लिया. इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र आदि राज्यों के प्रतियोगी शामिल थे.

Khelo India Youth Games: इस बार नए खेल होंगे शामिल, MP बनेगा जीत का उम्मीदवार

केनो सलालम के लिए उपयुक्त है सहस्त्रधारा : केनो सलालम के लिए महेश्वर के सहस्त्रधारा घाट को चुने जाने के पीछे खास वजह है. यहां पानी का तेज बहाव और ऊंची-नीची लहरें खिलाड़ियों का कौशल परखने का काम बखूबी करती हैं.

रोमांचित करने वाली प्रतियोगिता : कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा, 'यह वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता अपने आप में रोमांचित करने वाली है। केनो सलालम के लिए महेश्वर का ट्रेक नेचुरल है। यह राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा.' वहीं, नेशनल कोच बिलकिस ने कहा, 'केनो सलालम प्रतियोगिता खेलो इंडिया खेलो के तहत पहली बार हो रही है. महेश्वर का सहस्त्र धारा ट्रैक ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए बेस्ट है.'
Bhind: दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा को नेशनल इंडिविजुअल एचीवमेंट अवार्ड, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

केना सलालम क्या है : केनो सलालम एक जल क्रीडा है. इसमें डोंगी जैसी विशेष नाव पर सवार खिलाड़ी को पानी के तेज बहाव पर संतुलन बनाना होता है. 250 मीटर लंबी रेस में तेज बहाव के बीच संतुलन साधे खिलाड़ी को हवा में बने द्वार (hurdle) को पार करना होता है. अगर खिलाड़ी निश्चित समय में कुशलतापूर्वक सभी द्वार को स्पर्श किए बिना पार कर लेता है तो उसे नंबर दिए जाते हैं. केनो सलालम प्रतियोगिता धारा के विपरीत भी आयोजित की जाती है.

खरगोन। खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स के तहत मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के महेश्वर में सोमवार को केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नर्मदा स्थित सहस्त्र धारा ट्रैक पर खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया. प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने किया.
प्रतियोगिता में शामिल हुए करीब 100 खिलाड़ी : सहस्त्र धारा की ऊंची-नीची लहरों पर 28 प्रदेश के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लिया. इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र आदि राज्यों के प्रतियोगी शामिल थे.

Khelo India Youth Games: इस बार नए खेल होंगे शामिल, MP बनेगा जीत का उम्मीदवार

केनो सलालम के लिए उपयुक्त है सहस्त्रधारा : केनो सलालम के लिए महेश्वर के सहस्त्रधारा घाट को चुने जाने के पीछे खास वजह है. यहां पानी का तेज बहाव और ऊंची-नीची लहरें खिलाड़ियों का कौशल परखने का काम बखूबी करती हैं.

रोमांचित करने वाली प्रतियोगिता : कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा, 'यह वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता अपने आप में रोमांचित करने वाली है। केनो सलालम के लिए महेश्वर का ट्रेक नेचुरल है। यह राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा.' वहीं, नेशनल कोच बिलकिस ने कहा, 'केनो सलालम प्रतियोगिता खेलो इंडिया खेलो के तहत पहली बार हो रही है. महेश्वर का सहस्त्र धारा ट्रैक ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए बेस्ट है.'
Bhind: दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा को नेशनल इंडिविजुअल एचीवमेंट अवार्ड, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

केना सलालम क्या है : केनो सलालम एक जल क्रीडा है. इसमें डोंगी जैसी विशेष नाव पर सवार खिलाड़ी को पानी के तेज बहाव पर संतुलन बनाना होता है. 250 मीटर लंबी रेस में तेज बहाव के बीच संतुलन साधे खिलाड़ी को हवा में बने द्वार (hurdle) को पार करना होता है. अगर खिलाड़ी निश्चित समय में कुशलतापूर्वक सभी द्वार को स्पर्श किए बिना पार कर लेता है तो उसे नंबर दिए जाते हैं. केनो सलालम प्रतियोगिता धारा के विपरीत भी आयोजित की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.