खरगोन। मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने बताया कि, कमलनाथ सरकार अल्पमत की सरकार थी और ये ज्यादा दिन चलने वाली नहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार के आते ही 15 वर्ष पुराना ट्रांसफर उद्योग शुरू हो गया था.
पाटीदार ने कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात पर कहा कि, यह सरकार शुरू से ही अल्पमत की थी, जोड़-तोड़ की सरकार थी. जोड़-तोड़ की सरकार चलाना कांग्रेस के नेताओं के वश की बात नहीं है, जिसका हश्र यही होना था. हमे शुरू से ही लग रहा था कि, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. कांग्रेस के लोग अपने लोगों को ही नहीं सम्भाल पाए. इसी कारण यह सरकार गिरी है. दूसरा कारण एक यह भी था कि, इस सरकार ने जनता का विश्वास भी खो दिया था, क्योंकि वचन पत्र के एक भी वादे पूरे नहीं कर पाए थे. साथ ही बीजेपी द्वारा चलाई जा रही, तीर्थ दर्शन सहित तमाम जन हितैषी योजनाएं बंद कर दी थी.