ETV Bharat / state

एक लाख 86 हजार की अवैध शराब जब्त, बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ सरकार मुहिम चला रही है, जिसके तहत बीती रात खरगोन और बड़वानी में घेराबंदी कर दो बाइक और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 86 हजार रुपए बताई जा रही है.

दो जिलों से डेढ़ लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:31 AM IST

खरगोन। प्रदेश की आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसके तहत खरगोन और बड़वानी जिले में कार्रवाई की गई. जिसमें दो बाइक सहित एक लाख 86 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है. इसके तहत खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर के निर्देशन पर आबकारी आयुक्त पराक्रम सिंह चंद्रावत और केएस मुजाल्दे के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है.

खरगोन में अवैध 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट जब्त

जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय के नेतृत्व में खरगोन जिले के खापरजामली मार्ग पर आरोपी दिनेश को बाइक में 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

दो जिलों से डेढ़ लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त

बड़वानी से बाइक और अवैध शराब जब्त

बड़वानी जिले के सेगांव-नागलबाड़ी मार्ग के पास घेराबंदी कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक बाइक, 296 पाव विदेशी शराब, 100 पाव देसी शराब और 24 केन बीयर जब्त की गई है. दूसरा आरोपी मनोज मौके से फरार है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (1) 'क' (2) और 49 'क' के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है. कुल 1 लाख 86 हजार का माल जब्त किया गया है. इसमें खरगोन और बड़वानी जिले के सभी आबकारी मुख्य आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा है.

खरगोन। प्रदेश की आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसके तहत खरगोन और बड़वानी जिले में कार्रवाई की गई. जिसमें दो बाइक सहित एक लाख 86 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है. इसके तहत खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर के निर्देशन पर आबकारी आयुक्त पराक्रम सिंह चंद्रावत और केएस मुजाल्दे के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है.

खरगोन में अवैध 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट जब्त

जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय के नेतृत्व में खरगोन जिले के खापरजामली मार्ग पर आरोपी दिनेश को बाइक में 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

दो जिलों से डेढ़ लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त

बड़वानी से बाइक और अवैध शराब जब्त

बड़वानी जिले के सेगांव-नागलबाड़ी मार्ग के पास घेराबंदी कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक बाइक, 296 पाव विदेशी शराब, 100 पाव देसी शराब और 24 केन बीयर जब्त की गई है. दूसरा आरोपी मनोज मौके से फरार है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (1) 'क' (2) और 49 'क' के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है. कुल 1 लाख 86 हजार का माल जब्त किया गया है. इसमें खरगोन और बड़वानी जिले के सभी आबकारी मुख्य आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा है.

Intro:
खरगोन
मध्यप्रदेश शासन द्वारा अबे शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बीती रात दो जगह कार्रवाई की जिसमें दो मोटरसाइकिल सहित एक लाख 86 हजार अवैध शराब जब्त की ।Body:खरगोन जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड ,खरगोन एवं कलेक्टर बड़वानी अमित तोमर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री पराक्रम सिंह चंद्रावत एवं श्री के.एस.मुजाल्दे के मार्गदर्शन में आज दिनांक बीती रात जिला बड़वानी एवं खरगोन के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व में खरगोन जिले के वृत-"सी" में हाथीगुड़िया-खापरजामली मार्ग पर एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP10 F 3502 पर बंधी दो प्लास्टिक केनो में 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट का अबैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी दिनेश पिता सुमारिया बारेला निवासी ग्राम हाथीगुड़िया,थाना बारला, जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया गया एवं बड़वानी जिले के वृत- राजपुर में सेगांव-नागलबाड़ी मार्ग पर गिट्टी क्रेसर के पास घेराबंदी कर आरोपी सुरेश पिता सुखलाल जायसबाल, निवासी खेड़ा पूरा थाना नागलबाड़ी को एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP 46 E 1505 से 296 पाव विदेशी मदिरा,100 पाव देशी मदिरा एवं 24 केन बियर कुल मदिरा 83.28 बल्क लीटर का अबैध परिबहन करते हुए गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी मनोज पिता नाथूलाल मौके से फरार हो गया, दोनो गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) 'क' (2) एवं 49 क के तहत *वृत खरगोन "सी" के आबकारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय एवं वृत राजपुर,जिला बड़वानी के उपनिरीक्षक श्री कमलकांत शर्मा द्वारा प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश जारी है। जप्त रेक्टिफाइड स्प्रिट, देशी, विदेशी मदिरा एवं मोटरसाइकिलों का बाजार मूल्य लगभग 1,86,400/- रुपये है। बड़वानी तथा खरगोन जिले के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक और आबकारी आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।
बाइट आरएस राय आबकारी अधिकारी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.