खरगोन। प्रदेश की आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसके तहत खरगोन और बड़वानी जिले में कार्रवाई की गई. जिसमें दो बाइक सहित एक लाख 86 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है. इसके तहत खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर के निर्देशन पर आबकारी आयुक्त पराक्रम सिंह चंद्रावत और केएस मुजाल्दे के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है.
खरगोन में अवैध 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट जब्त
जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय के नेतृत्व में खरगोन जिले के खापरजामली मार्ग पर आरोपी दिनेश को बाइक में 60 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
बड़वानी से बाइक और अवैध शराब जब्त
बड़वानी जिले के सेगांव-नागलबाड़ी मार्ग के पास घेराबंदी कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक बाइक, 296 पाव विदेशी शराब, 100 पाव देसी शराब और 24 केन बीयर जब्त की गई है. दूसरा आरोपी मनोज मौके से फरार है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (1) 'क' (2) और 49 'क' के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है. कुल 1 लाख 86 हजार का माल जब्त किया गया है. इसमें खरगोन और बड़वानी जिले के सभी आबकारी मुख्य आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा है.