खरगोन। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. डॉक्टर दिन-रात वायरस की दवाई बनाने में जुटे हैं. महामारी से निपटने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार 1 जून से महामारी से निजात दिलाने के लिए अनुष्ठान करने जा रहा है. गायत्री परिवार के संतोष पाटीदार ने बताया कि पुराने जमाने मे महामारियों से निपटने के लिए ऋषि-मुनि धार्मिक अनुष्ठान करते रहे थे. इसी प्रक्रिया को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने इस आज भी जिंदा रखा है.
सामूहिक अनुष्ठान का महत्व आज भी है. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए गायत्री परिवार एक साल तक अनुष्ठान करेगा. इस आयोजन में लाखों लोग शामिल होंगे. अनुष्ठान में रोज 11 माला गायत्री मंत्र का जाप होगा और एकादशी को 10 माला, रविवार को 15 माला और नवरात्री में 24 माला गायत्री मंत्र का जाप होगा.
नवरात्रि और शुक्ल पक्ष के दिन 108 माला गायत्री मंत्र का जाप होगा. बता दें कि हवन में गायत्री मंत्र की आहुति दी जाएगी. खरगोन में 1 हजार एक सौ लोग शामिल हो रहे हैं.