खरगोन: पुलिस ने रविवार को एक लुटेरी दुल्हन और उसके 7 साथियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग शादी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी तक फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 92 हजार रुपए, 1 कान की झुमकी और 3 मोटर साइकिल जब्त की है.
दरअसल, खरगोन पुलिस को एक महिने पहले शिकायत मिली थी कि जलालाबाद गांव में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा देवास निवासी कैलाश पिता मांगीलाल और उनके परिजनों के साथ मारपीट कर लूट की घटना हुई है. जिसके बाद इस लूट की घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी, जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम का गठन कर लूट की घटना का पर्दाफाश किया है.
- ऐसे हुई घटना
शिकायतकर्ता कैलाश ने घटना के बारे में बताया गया कि वह हाट पिपल्या गांव में रहता है और धोबी का काम करता है. करीब 1 महीने पहले ओम जाट पिता जगदीश जाट निवासी हाट पिपल्या ने एक पंडित से उसका परिचय कराया थ, जिसके आठ दिन बाद पंडित ने उसकी शादी के लिए देवली निवासी राकेश और उसकी बहन संगीता से मिलाया था, जहां पर शादी के जेवर बनाने के लिए राकेश ने एक लाख दस हजार रुपये की मांग की थी.
82 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, कहा- इससे लड़ना है, डरना नहीं
- आरोपियों ने की मारपीट
आरोपियों ने कैलाश को 7 अप्रैल को पैसे देने के लिए कहा था और जैसे ही कैलाश रुपए दिए तो आरोपी पैसा लेकर फरार हो गए. आरोपियों के फरार होने के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों की तलाश की तो आरोपियों के साथियों ने उनके साथ मारपीट भी की.