खरगोन। कुंदा तट स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी सिद्धिविनायक भगवान गणेश का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है. हर साल गणोशोत्सव के दौरान करीब पांच हजार भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते थे, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते कम ही लोग आ रहे हैं.
दरअसल कुंदा नदी तट पर स्थित भगवान सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की धूम है. हालांकि कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार एहतियात बरते जा रहे हैं. मंदिर को मनमोहक रूप से सजाया गया है.
भगवान सिद्धि विनायक गणेश जी का प्रतिदिन आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है. मंदिर में गणेश जी के साथ माता रानी, भोले नाथ और पास ही संकट मोचन हनुमान भी विराजमान हैं.
मंदिर के मनमोहक दृश्य को देखने और भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. बता दें कि सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में सुबह 5:00 बजे काकड़ आरती की जाती है, जिसमें कई श्रद्धालु शामिल होते हैं.