खरगोन। कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सनावद थाना में टीआई राजेन्द्र सोनी ने फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन लगवाई है. ड्यूटी पर आते और वापस घर जाते समय दो बार पुलिसकर्मी खुद को इस मशीन की मदद से सेनेटाइज करते हैं.
टीआई सोनी ने बताया कि, लॉकडाउन के चलते पुलिस फोर्स के जवान पूरे समय इलाके में ड्यूटी कर रहे हैं. जिसको देखते हुए ये मशीन लगवाई गई है. इसकी मदद से ड्यूटी पर आते वक्त और ड्यूटी खत्म करके घर जाते वक्त पुलिसकर्मी खुद को सेनेडाइज करते हैं, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा ना रहे.