खरगोन। खरगोन पुलिस की डर्टी पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में दो महिला और दो पुरुष आरक्षक शराब के नशे में डांस करने के साथ धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. यह मामला सोमवार का है, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने चारों को सस्पेंड कर दिया है.
एसपी ने चारों को किया सस्पेंड
जानकारी के अनुसार सोमवार को मेनगांव थाने पर पदस्थ आरक्षक उदयराज मीणा, शुभम चौहान, महिला आरक्षक स्वाति बेला और आकांक्षा वर्मा पुलिस मोबाइल वेन से लोहारी पहुंचे थे. जहां रात्रि करीब 9:30 बजे चारों शराब के नशे में मोबाइल वेन पर फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. हालांकि वीडियो को कुछ देर बाद ही हटा दिया गया. वीडियो की भनक लगते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने चारों को सस्पेंड कर दिया. खाकी वर्दी की आड़ में इस तरह की कार्यशैली से पुलिस की किरकिरी हो रही है.
पब्लिक के निशाने पर पुलिस
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस हाईटेक संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को सब के सामने लाने के लिए आमजन सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. जिसके बाद पुलिस खुद पब्लिक के निशाने पर है.
दमोह में सट्टेबाज को गिरफ्तार करते पुलिस का वीडियो वायरल
चार जवान जिसमें दो महिला आरक्षक भी हैं, उन्हें आनुशासहीनता के चलते निलंबित किया गया है. लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी