खरगोन। अपर वेदा बांध और पिपलाई तालाब सिंचाई परियोजना से पानी नहीं मिलने के कारण 4 गांव के किसान खरगोन कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां किसानों ने सिंचाई के लिए बांध से पानी की मांग की.
खरगोन जिले में बने अपर वेदा बांध व पिपलाई तालाब बनने से परेशान वेदा नदी के किनारे खेती करने वाले 4 गांव के किसानों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने अपर वेदा बांध और पिपलाई तालाब से पानी छोड़े जाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि नदी सदियों से बहती आ रही है. हमारे पूर्वज भी इस नदी का उपयोग करते आ रहे हैं. बांध बाद में बना है और अधिकारी भी बाद में आए हैं. इसलिए हमारा अधिकार नदी के पानी पर पहला है.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि आप कमांड एरिया से बाहर हैं. इसलिए किसानों को पानी नहीं दे सकते. किसानों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने उन्हें विधायक बनाकर भोपाल भेजा.जिन्हें हमारी बात सीएम के सामने रखना चाहिए. लेकिन विधायक का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है. हम कुछ नहीं कर सकते. किसानों ने कहा कि जब तक हमारे खेतों के लिए पानी नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक हम यहीं बैठे रहेंगे.