खरगोन। जिले में जनसुनवाई में एक किसान ने एडीएम के सामने खुद पर केरोसीन डाल कर आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान ने आरोप लगाया कि बार-बार जनसुनवाई में वो आवेदन दे चुका है लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा है. इसलिए उसने खुदकुशी करने की कोशिश की.
पीड़ित किसान रामेश्वर कुशवाह ठीबगांव का रहने वाला है. रामेश्वर ने बताया कि उसके गांव में निस्तार तालाब बना हुआ है. तालाब गलत जगह पर बनने के चलते पानी खेतों में घुसने से हर साल खरीफ की फसल खराब हो जाती है. जिसके कारण उसे काफी नुकसान हो रहा है.
किसान ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर वह तीन से चार बार जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन दे चुका है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इस बात से दुखी होकर उसने केरोसीन डाल लिया. किसान को केरोसीन डालते देख कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे बचा लिया. इसके बाद समझाइश के लिए पुलिस किसान को थाने लेकर गई.
एडीएम ने बताया कि ठीबगांव के कुछ किसान आए थे. इसी दौरान एक किसान ने केरोसिन डाल लिया. जिसे समझाने के लिए थाने भेजा गया है. एडीएम ने पीड़ित किसान की शिकायत को लेकर जांच के आदेश दिए है.
वहीं एसडीएम अभिषेक सिंह गेहलोत ने बताया कि अभी पानी किसान के खेत में भरा है. जब पानी सूखेगा तब जांच हो पाएगी. इसके साथ ही ये भी पता चल पाएगा कि किसान ने कही तालब और पता चल पाएगा कि खेत है या तालाब पर कब्जा किया हुआ है.