खरगोन। महेश्वर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन और ईसीजीसी द्वारा महेश्वरी साड़ी और अन्य वस्त्रों को नया मार्केट देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें एफईआईओ के सुबेर रामपुरवाला, डीजीएफटी के रामकृष्ण, ईसीजीसी ने एक्सपोर्ट की जानकारी से बुनकरों का अवगत कराया.
कार्यशाला का आयोजन खरगोन के एक निजी होटल में किया गया. बुनकरों को एक्सपोर्ट की जानकारी से अवगत कराते हुए विदेशों में जाने के लिए आईईसी का महत्व बताया गया.