खरगोन। जिले में शराब की बोतल पर लिखे मूल्य से ज्यादा रुपयों पर शराब बिक्री की लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी शराब दुकान पहुंचे और ठेकेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि शराब बोतल पर अंकित मूल्य पर ही शराब बेचें. बता दें शराब के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन शराब बोतलों में अब भी पुराने स्टीकर लगे हैं. जिनमें नया स्टीकर नहीं लगाया है और दाम ज्यादा लिए जा रहे हैं.
मामला तिलक पथ स्थित एक विदेशी शराब दुकान है, जहां दुकान संचालक की मनमानी देखने को मिल रही थी. यहां व्हिस्की बोतल 1700 रुपए में बेची जा रही थी, जबकि बोतल पर MRP 1675 रुपये अंकित था. ग्राहक ने जब इस बात की शिकायत मैनेजर से की तो उसने उलटा जवाब दे दिया कि 'जाकर कर दे मेरी शिकायत, मैं किसी से नहीं डरता'.
ये भी पढे़ं- कच्ची शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल
इस बात की शिकायत पर सोमवार को फ्लाइंग स्क्वाड ने मौके पर निरीक्षण किया, जहां पर जिला सहायक आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि ज्यादा कीमत वसूलना गलत है और मूल्य भी अंकित किया जाना था. फिलहाल दुकान संचालक को समझाइश दे दी गई है.