खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह जनपद पंचायत परिसर में 29 सितंबर, यानी मंगलवार को ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया, जिसमें जनपद सीईओ बाबुलाल पंवार, जनपद उपाध्यक्ष सहित एडीओ एसी बिरला, जिला प्रबंधक संतोषी मंडलोई, ब्लॉक प्रबंधक दिनेश मौर्य शामिल हुए. इस दौरान सभी की उपस्थिति में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण किया गया.
मेले में अलग-अलग 7 कंपनियों और ट्रेनिंग सेंटर के काउंटर पर बैठे प्रतिनिधियों से 270 बेरोजगार युवक- युवतियों ने पंजीयन कराया. आरसेटी ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान खरगोन, मदर्स सुमी सिस्टम प्राइवेट लिमिलेट पीथमपुर, फ्रैक्सी टप कम्पनी पीथमपुर, एलएनटी प्राइवेट लिमिलेट पीथमपुर, कौशल विकास उद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मंडलेश्वर, एलआईसी बड़वाह, महिमा फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 172 बेरोजगारों का साक्षात्कार कर चयनित किया गया. कंपनियों और ट्रेनिंग सेंटर द्वारा चयनित युवाओं को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया जाएगा.
कोरोना महामारी के बीच मेले में प्रवेश करने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेरोजगार युवक-युवतियों के हाथों को सेनिटाइज कर थर्मल स्क्रीनिंग जांच की. ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रभारी दिनेश मौर्य ने बताया कि, इस रोजगार मेले में बड़वाह सहित नगर और गांव के युवक-युवती पहुंचे थे.