खरगोन। शहर में कॉलोनियों में बिजली के तार लटके हुए हैं जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं, बावजूद इसके विद्युत कंपनी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं कॉलोनाइजरों द्वारा कॉलोनी काट कर छोड़ दी गई है, कोई विद्युत की व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो लापरवाही से विद्युत कम्पनी द्वारा मीटर और केबल लगाए गए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
विद्युत वितरण कम्पनी के जेई अनिल कुमार महाजन ने कहा कि शहर में कई कॉलोनीयां है. जहां कॉलोनाइजरो ने कॉलोनी काट दी है और विद्युत की व्यवस्था नहीं की है. जिससे कम्पनी द्वारा स्थानीय लोगों की मांग पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पर कनेक्शन दिए गए हैं.