खरगोन। निसर्ग तूफान का असर खरगोन जिले में भी देखने को मिला है, जिसके तहत जिले के सेगांव-भगवानपुरा में बुधवार रात तेज बारिश ने क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं खेतों में पानी भर गया है. जिले में हुए मूसलाधार बारिश से पूरे क्षेत्र में पेयजल संकट से राहत मिली है.
बुधवार दिनभर रिमझिम बौछार के बाद शाम 7:00 बजे से तेज बारिश होने लगी. जिससे एक ओर पूरे क्षेत्र को पेयजल संकट से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर बिना तैयारी के अपने घरों में रह रहे लोगों के लिए ये बारिश मुसीबत बनकर आई है. जहां गांव के एक गरीब मजदूर का कच्चा मकान पहली तेज बारिश में भरभरा कर गिर गया, गनीमत रही कि उस समय श्रमिक के परिवार में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर की सामग्री के साथ ही राशन और अन्य चीजें भीग गई.
श्रमिक शोभा बाई ने बताया कि रात से अचानक हवा और बारिश के कारण मकान का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. उन्होंने कहा कि वे अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती हैं और अचानक हुई बारिश से उनका घर उजड़ गया है. पशुओं को बांधने वाली झोपड़ी के अंदर रहकर गुजारा कर रही हैं. तेज बारिश और हवाओं से उनका बहुत नुकसान हुआ है, जिसे लेकर उन्होंने शासन से सहायता राशि की मांग की है.
ग्राम जिरातपूरा, खोलगांव, रसगांव, तलकपुरा, सतावर सहित समूचे तहसील क्षेत्र में रात भर तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है. मंडी में रखा व्यापारियों का गेहूं पहले ही बारिश की भेंट चढ़ गया था.
तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और बोराड में बाढ़ आ गई है. देवी लालबाई-फूलबाई माता मंदिर के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, वहीं बाडिया नाला और रसगांव पुल पर भी तेज बहाव से पानी पुल तक पहुंच गया है.