खरगोन। नवरात्रि का पाचवां दिन है नवरात्र के पांचवें दिन माता दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है. स्कंदमाता को कुमार कार्तिकेय की माता के रूप में मान्यता मिली हुई है.शहर के 300 वर्ष पुराने बागेश्वरी माता मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिरों में पूजा आराधना जारी है. मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए जिस प्रकार पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन किया गया है। उस रात से हमने भक्तों को घर पर ही मां की आराधना करने के लिए कहा है.
पंडित जगदीश ठक्कर के मुताबिक राष्ट्र है तो धर्म है राष्ट्र नहीं होगा तो धर्म भी नहीं बचेगा. जिसके लिए दुर्गा सप्तशती में एक श्लोक कहा गया है. कुछ लोगों का नियम होता है प्रतिदिन आरती में शामिल होने का इसलिए मोबाइल पर आरती का फेसबुक के माध्यम से लाइव किेया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक भक्त घर बैठे मां की आरती में शामिल हो सकें.
इस साल कोरोना के असर को देखते हुए मंदिर में पुजारी ही पूजा कर रहे हैं. माता के भक्तों से घर पर रहकर ही मां की आराधना करने का आग्रह मंदिर के पुजारी भी कर रहे हैं. कोरोना के कहर के चलते लोग घरों में कैद हैं । लिहाजा नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए फेसबुक लाइव का उपयोग किया जा रहा है.