खरगोन। खाद्य एवं औषधि व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली वनस्पति घी बनाने वाले एक बीजेपी नेता को पकड़ा है. टीम ने मौके से 104 टीन नकली घी को जब्त किया है.
जिले के सनावाद में खाद्य विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी के पार्षद पति पवन गोधा के फार्म हाउस से नकली वनस्पति घी बनाने की सामग्री बरामद किया है. टीम ने मौके से 104 टीन तैयार घी बरामद किया है, जिसमें से 69 टीन कच्चा माल और 35 टीन वनस्पति घीहै, पार्षद पति पवन गोधा को हिरासत में लिया गया है.
इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने कहा है कि सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.