ETV Bharat / state

24 घंटे में मिले कोरोना के 18 मरीज, 10 ने दी महामारी को मात - हेल्थ बुलेटिन जुलाई 16

खरगोन में दिनों -दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीजों की पुष्टि की गई है.

health update
हेल्थ अपडेट
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:57 PM IST

खरगोन। जिले में बीते 24 घंटे में 18 मरीज पाॅजिटिव आए हैं. वहीं 418 की लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज 10 मरीज स्वास्थ्य होकर लौटे हैं. अब तक आंकड़ों पर नजर डालें तो 435 मरीज संक्रमित हुए हैं, जिसमे से 15 की मौत हो चुकी है.

खरगोन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीजों की पुष्टि की गई है. इनमें खरगोन के वार्ड क्रमांक 18 मारू मोहल्ले के 2 मरीज, साहकार नगर, गणेश मार्केटिंग वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 10 गोल बिल्डिंग का 1-1, गावसन बरूड़ के 2, रेगवा कसरावद, पाटीदार मोहल्ला गावसन, ग्राम देवला तहसील भीकनगांव, बाहेती कॉलोनी सनावद, महावीर मार्ग बड़वाह, नयापुरा गोगावां, वार्ड क्रमांक 4 मंडलेश्वर, गवला महेश्वर, वार्ड क्रमांक 15 महेश्वर, धुलकोट भगवानपुरा और धामनोद धार का 1-1 मरीज शामिल है.

पिछले 24 घंटे में 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में कुल 435 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें 314 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. जबकि 15 की मौत और 106 मरीज स्थिर हैं. पिछले 24 घंटे में 485 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है. 428 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब 1154 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कुल 50 कंटेनमेंट एरिया घोषित है.

खरगोन। जिले में बीते 24 घंटे में 18 मरीज पाॅजिटिव आए हैं. वहीं 418 की लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज 10 मरीज स्वास्थ्य होकर लौटे हैं. अब तक आंकड़ों पर नजर डालें तो 435 मरीज संक्रमित हुए हैं, जिसमे से 15 की मौत हो चुकी है.

खरगोन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीजों की पुष्टि की गई है. इनमें खरगोन के वार्ड क्रमांक 18 मारू मोहल्ले के 2 मरीज, साहकार नगर, गणेश मार्केटिंग वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 10 गोल बिल्डिंग का 1-1, गावसन बरूड़ के 2, रेगवा कसरावद, पाटीदार मोहल्ला गावसन, ग्राम देवला तहसील भीकनगांव, बाहेती कॉलोनी सनावद, महावीर मार्ग बड़वाह, नयापुरा गोगावां, वार्ड क्रमांक 4 मंडलेश्वर, गवला महेश्वर, वार्ड क्रमांक 15 महेश्वर, धुलकोट भगवानपुरा और धामनोद धार का 1-1 मरीज शामिल है.

पिछले 24 घंटे में 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में कुल 435 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें 314 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. जबकि 15 की मौत और 106 मरीज स्थिर हैं. पिछले 24 घंटे में 485 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है. 428 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब 1154 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कुल 50 कंटेनमेंट एरिया घोषित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.