खरगोन। सवारी बैठाने को लेकर अक्सर प्राइवेट बस संचालकों के बीच विवाद देखने को मिलता है. ऐसे में शहर के बस स्टैंड पर एक प्राइवेट ट्रैवेल्स के बस के शीशे को अज्ञात लोगों ने तोड़ डाला, हालांकि ट्रैवेल्स के मालिक ने दूसरे प्राइवेट ट्रैवेल्स पर जानबूझ कर हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग बसों के समय में मात्र 10 मिनट का फासला रखते हुए बसों के परमिट जारी करती है, जिससे बस संचालकों के बीच विवाद आम हो गया है. ऐसे में रविवार को इंदौर से आ रही गौर ट्रैवेल्स की बस जब मां कालका मंदिर के पास चौपाटी में पहुंची तो मोटर साइकल से आए अज्ञात लोगों ने बस पर हमला किया और भाग गए.
गौर ट्रैवेल्स के चालक शकील ने आरोप लगाया कि मां शारदा ट्रैवल्स का स्टाफ आये दिन दादागिरी करता रहता है. उन्होने कहा कि पहले भी मां शारदा ट्रैवेल्स के लोग गाड़ी का नुकसान कर चुके हैं.
वहीं गौर ट्रैवेल्स के मालिक विपिन गौर ने बताया कि मां शारदा वालों की दादागिरी बढ़ती जा रही है उस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि हमले में सवारियों को नुकसान नहीं हुआ.
कोतवाली थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर ने कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह सजग है, किसी का कोई झगड़ा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मां शारदा ट्रैवेल्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.