खरगोन। जिले के बरुड़ गांव के एक कुएं में गिरकर लगातार पशुओं की मौत का मामला सामने आ रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में इस कदर डर बैठ गया है कि अब गांव के लोग अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं. यहां तक कि ग्रामीणों द्वारा पूजा-पाठ का सहारा भी लिया जा रहा है.
गांव में 3 दिन पहले भी पानी से भरे कुएं में सुअर के गिरने के बाद बदबूदार पानी आने लगा. इससे लोगों को उल्टियां होने लगी. इससे पहले यहां कुत्ते और अन्य जानवर भी मर चुके हैं. जिसके बाद गांव वालों के बीच भय का वातावरण बना हुआ है. अब इस भय के चलते लोग पूजा-पाठ का सहारा ले रहे हैं.
मामले के 4 दिन बाद भी जिला अधिकारी लापरवाही दिखाते हुए मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं जनपद सीईओ का कहना है कि उन्होंने सचिव को मामले की जानकारी दी है. उन्होंने पीएचई से पाउडर लेकर कुएं में डालने की बात कही है.