मुरैना: जौरा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों गुट के लोग अस्पताल में मेडिको लीगल केस (MLC) के लिए आए थे. आरोप है कि, अस्पताल में लाठी-डंडे चलते रहे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही और आरोपी भी वर्दी से बेखौफ एक दूसरे पर लात-घूंसे, लाठी-डंडे चलाते रहे. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जौरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एमएलसी कराने गए थे हॉस्पिटल
मामला मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव का है. जहां एक ही परिवार के गब्बर सिकरवार और मनोज सिकरवार के बीज पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को जमीन पर ऊगी झाडियों को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया. इस बार मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ देवगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस क्रॉस मामला दर्ज करके दोनों गुटों को एमएलसी के लिए जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई.
- VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला तो भड़के परिजन, डॉक्टर्स व गार्डों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
- बैतूल में बीच सड़क पर तलवारें निकालकर दौड़े युवक, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप
दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
अस्पताल में किसी बात को लेकर दोनों गुट के लोग एक बार फिर भिड़ गए और जमकर एक दूसरे पर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाए. आरोप है कि विवाद के दौरान साथ में गई पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश भी नहीं कि और ये सब होने दिया. अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मामले की सूचना जौरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पूरी घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने कहा, "देवगढ़ थाना क्षेत्र में विवाद हो गया था. मामला दर्ज करके पुलिस ने दोनों पक्षों को एमएलसी के लिए भेजा, वहां भी दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई जारी है."