खरगोन। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले का खरगोन में बीजेपी ने विरोध जताया.
पुतला दहन में पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे भी शामिल हुए. मोघे ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर अटैक करने की उनकी योजना थी. लेकिन गाड़ी बुलेट प्रूफ होने की वजह से उनको कुछ नहीं हुआ. पीछे चल रहे कैलाश की विजयवर्गीय की गाड़ी के कांच वगैरह फोड़कर अटेम टू मर्डर का प्रयास किया गया. लेकिन ईश्वर की कृपा से वह बच गए.उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के अंदर इस तरह की हिंसक घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है.
कृष्ण मुरारी मोघे ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराया जाए. जिससे मतदाता अपने मत का उपयोग निर्भीकता पूर्वक कर सकें. इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,महिम ठाकुर,राकेश गुप्ता, जसविंर सिंह भाटिया, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे