खरगोन। प्रदेश भर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी उपाध्यक्ष जीतू जिराती का कहना है कि प्रदेश में माफिया के नाम पर जो कार्रवाई की जा रही है, वो भेदभावपूर्ण है.
जीतू जिराती का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रशासन के साथ मिलकर माफिया जैसा नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने अतिक्रमण के नाम पर सभी बड़े मुख्यालय और शहरों को चिन्हित किया है. असंवैधानिक तरीके से कमलनाथ सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बीजेपी कार्यकर्ताओं को चिंहित किया है.