खरगोन। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है. उनका कहना है कि यही कारण है कि खरगोन से पार्टी ने डॉक्टर गोविंद मुजाल्दे को टिकट दे कर बलि का बकरा बनाया है.
उमेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार मान चुकी है, तभी उसे बली का बकरा चाहिए था, जो डॉ गोविंद मुजाल्दे रूप में मिल गया है. साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिनको पहले कोसती थी, सत्ता के लिए उसी से हाथ मिलाकर काम कर रही है. खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल की जीत का दावा करते हुए कहा कि वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनकी पृष्ठ भूमि संघ और जनसंघ की रही है और उनके पिता का पार्टी में योगदान रहा है. गजेंद्र पटेल के पिता उमराव सिंह पटेल शिक्षामंत्री भी रहे हैं.
इंदौर से सुमित्रा महाजन के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उमेश शर्मा मे कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और सुमित्रा ताई की बीजेपी को खड़ा करने में अहम भूमिका रही है. वे हमारे मार्गदर्शक हैं और हम उनके किसी भी निर्णय पर कुछ कहने के क्षेत्राधिकार में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी अभी मुझे नहीं पता कि ताई ने क्या निर्णय लिया है.