ETV Bharat / state

बेड़िया में है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी, विदेशों में भी है निमाड़ के मिर्च की डिमांड - bedia

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी खरगोन जिले के बेड़िया में है, जहां की मिर्च की मांग देश के साथ-साथ विदेशों में भी रहती है.

Bedia Mirchi mandi is exported to abroad
एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी बेड़िया
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:01 AM IST

खरगोन। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी खरगोन जिले के बेड़िया में है, जहां मिर्च की कई प्रकार की किस्मे आती हैं. जिनकी देश सहित विदेशों में भी मांग रहती है. एशिया कि सबसे बड़ी मिर्च मंडी हैदराबाद के गुंटूर को माना जाता है, उसके बाद दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी खरगोन जिले के बेड़िया में है.

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी बेड़िया

जानकारों का मानना है कि गुंटूर की मिर्च में तीखेपन के साथ कड़वापन पाया जाता है, लेकिन निमाड़ क्षेत्र की मिर्च में कड़वापन नहीं पाया जाता है, जिससे निमाड़ क्षेत्र कि मिर्च की मांग देश सहित विदेशों (चीन, मलेशिया, थाईलैंड सहित अन्य देशों) में रहती है.

महाराष्ट्र से आए व्यापारी जुबेर खान ने बताया कि यहां की मिर्च की मांग देश भर में रहती है. मंडी में पहुंचे मिर्च व्यापारियों ने बताया कि यहां पर शौचालय, बिजली, सड़क सहित सिक्योरिटी की बड़ी समस्या है, सुरक्षा नहीं होने से यहां से मिर्च चोरी की घटनाएं होती रहती हैं.

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि एशिया कि दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मन्डी बेड़िया में है, वहां से जैसे जैसे समस्याओं की जानकारी मिल रही है, सुधार करते जा रहे हैं. मिर्च उत्पादकों को उपज का सही दाम मिले, जिसके लिए आने वाले दिनों में मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश सहित विदेशों से भी डेलीकेट्स बुलवा रहे हैं.

खरगोन। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी खरगोन जिले के बेड़िया में है, जहां मिर्च की कई प्रकार की किस्मे आती हैं. जिनकी देश सहित विदेशों में भी मांग रहती है. एशिया कि सबसे बड़ी मिर्च मंडी हैदराबाद के गुंटूर को माना जाता है, उसके बाद दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी खरगोन जिले के बेड़िया में है.

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मंडी बेड़िया

जानकारों का मानना है कि गुंटूर की मिर्च में तीखेपन के साथ कड़वापन पाया जाता है, लेकिन निमाड़ क्षेत्र की मिर्च में कड़वापन नहीं पाया जाता है, जिससे निमाड़ क्षेत्र कि मिर्च की मांग देश सहित विदेशों (चीन, मलेशिया, थाईलैंड सहित अन्य देशों) में रहती है.

महाराष्ट्र से आए व्यापारी जुबेर खान ने बताया कि यहां की मिर्च की मांग देश भर में रहती है. मंडी में पहुंचे मिर्च व्यापारियों ने बताया कि यहां पर शौचालय, बिजली, सड़क सहित सिक्योरिटी की बड़ी समस्या है, सुरक्षा नहीं होने से यहां से मिर्च चोरी की घटनाएं होती रहती हैं.

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि एशिया कि दूसरी सबसे बड़ी मिर्च मन्डी बेड़िया में है, वहां से जैसे जैसे समस्याओं की जानकारी मिल रही है, सुधार करते जा रहे हैं. मिर्च उत्पादकों को उपज का सही दाम मिले, जिसके लिए आने वाले दिनों में मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश सहित विदेशों से भी डेलीकेट्स बुलवा रहे हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.