ETV Bharat / state

लोगों ने कूड़ादान बनी बावड़ी को साफ करने की लगाई गुहार, जिम्मेदारों ने कहा- 'इसे कचरे से ही भर जाने दो' - ward no 5

वार्ड क्रमांक 5 में कई सालों पुरानी बावड़ी बनी है जो अब कुड़ादान की तरह उपयोग की जा रही है. इस बावड़ी को साफ कर, इसमें पानी सहेज कर जल समस्या से निजात मिल सकती है.

कुड़ा दान बनी बावड़ी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:08 PM IST

खरगोन। अन्नपूर्णा नगर और सरस्वती नगर के बीच सालों पहले बनी पुरानी बावड़ी रख रखाव के आभव में कूड़ा दान में बदल गई है. जिससे कालोनीवासी परेशान है. कालोनी वासियों की मांग है कि इसे साफ कर जल संरक्षण किया जाए, जिससे शहर में जल का स्त्रोत भी बनेगा और पानी की परेशानी से निजात मिलेगी.


वार्ड क्रमांक 5 में कई सालों पुरानी बावड़ी बनी है जो अब कुड़ादान की तरह उपयोग की जा रही है. कॉलोनीवासी जितेंद्र आर्य ने बताया कि यहां एक पुरानी बावड़ी बनी है, लेकिन लोगों ने उसे कुड़ादान बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस बावड़ी को साफ कर, इसमें पानी सहेज कर जल समस्या से निजात मिल सकती है. साथ ही वहां पास में एक मंदिर भी है. जिसमें दर्शन करने जाने के लिए भी लोगों को गंदगी से गुजर कर जाना पड़ता है.

कुड़ा दान बनी बावड़ी


नगरपालिका स्वच्छता के नाम पर नम्बर 1 का अवॉर्ड ले रही है और कालोनियों में हालत कुछ और ही है. एक अन्य रहवासी ने बताया कि कूड़े से सारे रहवासी परेशान है. वार्ड पार्षद और नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया कोठने से मामले में शिकायत की गई लेकिन उन्होने इसे कचरे ही भर जाने देने के लिए कहा.

खरगोन। अन्नपूर्णा नगर और सरस्वती नगर के बीच सालों पहले बनी पुरानी बावड़ी रख रखाव के आभव में कूड़ा दान में बदल गई है. जिससे कालोनीवासी परेशान है. कालोनी वासियों की मांग है कि इसे साफ कर जल संरक्षण किया जाए, जिससे शहर में जल का स्त्रोत भी बनेगा और पानी की परेशानी से निजात मिलेगी.


वार्ड क्रमांक 5 में कई सालों पुरानी बावड़ी बनी है जो अब कुड़ादान की तरह उपयोग की जा रही है. कॉलोनीवासी जितेंद्र आर्य ने बताया कि यहां एक पुरानी बावड़ी बनी है, लेकिन लोगों ने उसे कुड़ादान बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस बावड़ी को साफ कर, इसमें पानी सहेज कर जल समस्या से निजात मिल सकती है. साथ ही वहां पास में एक मंदिर भी है. जिसमें दर्शन करने जाने के लिए भी लोगों को गंदगी से गुजर कर जाना पड़ता है.

कुड़ा दान बनी बावड़ी


नगरपालिका स्वच्छता के नाम पर नम्बर 1 का अवॉर्ड ले रही है और कालोनियों में हालत कुछ और ही है. एक अन्य रहवासी ने बताया कि कूड़े से सारे रहवासी परेशान है. वार्ड पार्षद और नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया कोठने से मामले में शिकायत की गई लेकिन उन्होने इसे कचरे ही भर जाने देने के लिए कहा.

Intro:एंकर
खरगोन नगरपालिका हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल नम्बर लेकर शील्ड जीतती है। वही शहर के अन्नपूर्णा नगर और सरस्वती नगर के बीच बनी वर्षो पूर्व बनी पुरानी बावड़ी रख रखाव के आभव में कूड़ा दान में बदल गई है। जिससे कालोनीवासी परेशान है। कालोनी वासियो की मांग है कि इसे साफ कर जल संजोया जाय जिससे शहर में जल का स्त्रोत बनेगा और जल समस्या से निजात मिलेगी।


Body:खरगोन शहर के वार्ड क्रमांक 5 में बनी वर्षो पुरानी बावड़ी आज अपनी हालत पर आंसू बहा रही है। स्थानीय लोंगो की माने तो वार्ड 5 के पार्षद नगरपालिका उपाध्यक्ष भी उन्हें कई बार शिकायत भी की परन्तु नतीजा सिफर ही रहा। कॉलोनीवासी जितेंद्र आर्य ने बताया कि पुरानी बावड़ी बनी है। परन्तु लोगो ने उसे कूड़ा दान बना दिया है। इस बावड़ी को व्यवस्थित कर इसमें पानी सहेज कर जल समस्या से निजात मिल सकती है। साथ ही कहा कि यहां पास ही मन्दिर है। लोग यहां दर्शन करने गन्दगी में से गुजर के जाना पड़ता है। नगरपालिका स्वच्छता के नाम पर नम्बर 1 का अवार्ड ले रही है और कालोनियों में हालत बेकार है।
बाइट - जितेंद्र आर्य रहवासी
वही एक अन्य रहवासी ने बताया कि कूड़े से सारे रहवासी परेशान है। वार्ड पार्षद कन्हैया कोठने जो नगर पालिका में उपाध्यक्ष है। उन्हें भी कई बार अवगत करा चुके है उनका कहना है कि इसको कचरे से ही भर जाने दो।
byte- सुशील आर्य रहवासी


Conclusion:
Last Updated : Apr 16, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.