खरगोन। जिले में रविवार को जेईई मेंस की परीक्षा के लिए 422 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई थी. इस तरह खरगोन एवं बड़वाह से दो पालियों के लिए 101 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया.
जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के लिए भी विद्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई. जिन विद्यार्थियों का पहली पाली में रिपोर्टिंग समय सुबह 7 बजे का था, उनके लिए रात 2 बजे तथा दूसरी पाली में जिन विद्यार्थियों का रिपोटिंग समय दोपहर 3 बजे का था, उनके लिए सुबह 8 बजे बस रवाना की गईं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित हुई जेईई मेंस की परीक्षा के लिए कलेक्टर अनुग्रहा के निर्देश पर जिले से कुल 422 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया और दोबारा वापस लाया गया.