खरगोन। शहर के बस स्टैंड पर श्रीराम धर्मशाला की 12 दुकानों पर नगर पालिका ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. करीब तीन करोड़ 95 लाख रुपये कीमत के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान एसडीएम, एएसपी, नगर पालिका सीएमओ सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.
राज्य शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है. इसी दौरान शहर में अति व्यस्ततम मार्गों पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें पहले पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 6 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद बस स्टैंड क्षेत्र की 12 दुकानों पर कार्रवाई की गई.
शासन की मंशा के अनुरूप हटाया जा रहा अतिक्रमण
एएसपी ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार जिले में जितनी शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण है, उन सब जगहों से अतिक्रमण हटाकर भूमियों को मुक्त कराया जा रहा है. इस मामले में भी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई.
6 करोड़ की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त
एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 6 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 88 लाख रुपए बताया जा रहा है. इसके बाद बस स्टैंड क्षेत्र में 12 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया, जिसका बाजारी मूल्य 3 करोड़ 95 लाख रुपए बताया जा रहा है.