खरगोन। शहर के नवग्रह मंदिर के पास इंदौर रोड पर घर लौटते वक्त एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल आसंतुलित होने से बाइक सवार महेश यात्री बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पास के ही इलाके भाड़ली का निवासी बताया जा रहा है. मृतक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है.
मृतक पेशे से बस चालक था. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.