खरगोन। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसे हुए है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम बागोद के एक मकान से 500 बोतल अवैध देशी शराब जब्त किया है. जब्त कि गई शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य दो आरोपी फरार हो गए है.
मामले की जानकारी देते हुए आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद सहायक आबकारी आयुक नागेश्वर सोन केशरी के निर्देश पर कार्रवाई की. बडवाह,महेश्वर के साथ भीकनगांव के संयुक्त आबकारी दल ने ग्राम बागोद के शेखर उर्फ़ सिकन्दर जायसवाल के मकान पर दबिश दी. जहां आबकारी दल को देखते ही आरोपियों ने कार्रवाई का विरोध किया.
कार्रवाई के विरोध में आरोपियों ने पहले अमले पर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया. जिसके बाद लाल मिर्च पावडर भी डाला. जिसके बाद आरोपियों ने मकान के मुख्य गेट पर ताला लगाकर खुदको घर के अंदर बंद कर लिया. बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई. जहां मौका पाकर सिकन्दर जायसवाल और नाना जायसवाल फरार हो गए. आरोपियों ने रसोई घर में रखे फ्रिज के नीचे ढाई फिट गहरा गड्डा कर शराब रखी थी. पुलिस ने 500 बोतल अवैध देशी शराब जब्त किया है. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जबकि फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.