ETV Bharat / state

सफाई के लिए कलेक्ट्रेट जा रहा वाहन पलटा, 40 मजदूर घायल

खरगोन के कसरावाद में श्रमिकों से भरा वाहन पलट गया. वाहन पलटने से 40 लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

अस्पताल में घायल भर्ती
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:10 PM IST

खरगोन। कसरावाद स्थित श्रमिकों से भरा वाहन पलटने से 40 लोग घायल हो गए. घायलों को कसरावद में शुरूआती इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर धामनोद और कसरावद में सफाई अभियान के बाद वे आईसर में बैठकर खरगोन जा रहे थे.

खरगोन केएबी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र सत्राटी के मजदूर कई दिनों से कंपनी को गलत तरीके से बेचे जाने के विरोध में कोर्ट से जीतते हुए मजदूरों को नहीं निकालते हुए काम पर रखने के आदेश दिए थे. लेकिन कंपनी काम चालू न करते हुए मजदूरों को बिना काम दिए पेमेंट दे रही है. मजदूर इसके लिए बीते 100 दिनों से आंदोलनरत है. वहीं मजदूर बिना काम के पेमेंट नहीं लेने के लिए सफाई अभियान कर रहे हैं.

40 मजदूर घायल

जिसके तहत मजदूरों ने धामनोद और कसरावद में सफाई अभियान करने के बाद जिला मुख्यालय पर सफाई अभियान शुरू करना चाह रहे थे. जिसके लिए वह आईसर में बैठकर खरगोन कलेक्ट्रेट और बसस्टेंड सफाई करने जा रहे थे. इस दौरान आईसर अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें सवार 40 लोग घायल हो गए. वहीं जब वाहन पलटा तो वहां बड़ा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों को शुरूआती इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

खरगोन। कसरावाद स्थित श्रमिकों से भरा वाहन पलटने से 40 लोग घायल हो गए. घायलों को कसरावद में शुरूआती इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर धामनोद और कसरावद में सफाई अभियान के बाद वे आईसर में बैठकर खरगोन जा रहे थे.

खरगोन केएबी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र सत्राटी के मजदूर कई दिनों से कंपनी को गलत तरीके से बेचे जाने के विरोध में कोर्ट से जीतते हुए मजदूरों को नहीं निकालते हुए काम पर रखने के आदेश दिए थे. लेकिन कंपनी काम चालू न करते हुए मजदूरों को बिना काम दिए पेमेंट दे रही है. मजदूर इसके लिए बीते 100 दिनों से आंदोलनरत है. वहीं मजदूर बिना काम के पेमेंट नहीं लेने के लिए सफाई अभियान कर रहे हैं.

40 मजदूर घायल

जिसके तहत मजदूरों ने धामनोद और कसरावद में सफाई अभियान करने के बाद जिला मुख्यालय पर सफाई अभियान शुरू करना चाह रहे थे. जिसके लिए वह आईसर में बैठकर खरगोन कलेक्ट्रेट और बसस्टेंड सफाई करने जा रहे थे. इस दौरान आईसर अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें सवार 40 लोग घायल हो गए. वहीं जब वाहन पलटा तो वहां बड़ा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों को शुरूआती इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Intro:एंकर बीते सौ दिनों से खरगोन जिले की औद्योगिक क्षेत्र सत्राटी स्थित सेंचुरी यार कंपनी के मजदूर कंपनी को अवैधानिक तरीके से बेचने के विरोध में हड़ताल पर हैं ऐसे में धार जिले के धामनोद और कसरावद के बाद अब जिला मुख्यालय खरगोन पर सफाई अभियान करने को लेकर खरगोन आ रहे थे इसी बीच छोटी कसरावद के समीप ऐसा वाहन पलट गई आईसर वाहन में लगभग 40 लोग सवार थे सवार थे घायलों को कसरावद में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया


Body:खरगोन जिले के एबी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र सत्राटी के मजदूर कई दिनों से कंपनी को गलत तरीके से बेचे जाने के विरोध में कोर्ट से के जीतते हुए मजदूरों को नहीं निकालते हुए।उन्हें काम पर रखने के आदेश की दिए थे। परंतु कंपनी कार्य चालू न करते हुए मजदूरों को बिना काम दिए पेमेंट दे रही है। मजदूर इसके लिए बीते 100 दिनों से आंदोलनरत है। मजदूरों ने धामनोद और कसरावद में सफाई अभियान करने के बाद आज जिला मुख्यालय पर सफाई अभियान शुरू करना चाह रहे थे। जिसके लिए वह 1730 है आईसर में बैठकर खरगोन आ रहे थे इसी दौरान आईसर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 40 मजदूर घायल हो गए घायलों का कसरावद में प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायलों को खरगोन जिले के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां ऐसा पलटी वहां पर लंबा जाम भी लग गया।
वही आइसर में सवार मजदूरों ने कहा कि हम फ्री की तनख्वाह नही लेना चाहते है। हम प्रतिदिन कम्पनी के परिसर में साफ सफाई कर पगार ले रहे है। हम चरण बद्ध आंदोलन कर रहे है। इस दौरान धामनोद और कसरावद में सफाई करने के बाद खरगोन कलेक्ट्रेट ओर बसस्टेंड पर सफाई की जाना थी। खरगोन आते समय रास्ते मे आइसर पलट गई । जिससे उसमे सवार 40 यात्री घायल हो गए है। इसके लिए कम्पनी ओर प्रशासन जिम्मेदार है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.