खरगोन। बिस्टान पुलिस ने पिपलझोपा मार्ग से आ रहे दो बाइकों पर सवार चार आरोपी युवकों को 15 किलो सूखे गांजे के साथ हिरासत में लिया है. मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने एसपी की स्पेशल टीम के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार चार आरोपी युवकों से 15 किलो सफेद खाद थैली से गांजा जब्त किया है.
थाना एसआई अमित पंवार ने बताया कि कुल 15 किलो सुखा गांजा, दो बाइक जब्त कर चार आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसकी कीमत 75000 रुपए बताई जा रही है. एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.