खरगोन। जिले में आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को उचित लाभ मिले जिसके लिए समय-समय पर काम किए जा रहे हैं. वहीं पीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा और उस पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम के अंत में 66 हजार किसानों के खाते में 17 हजार करोड डाले गए.
फसल मुआवजा राशि का वितरण
कार्यक्रम के समापन अवसर पर 66 हजार किसानों प्रथम किश्त के रूप में 17 हजार करोड रुपए की राशि आज खातों में डाली गई. इस अवसर पर सांसद पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में आज 66 हजार किसानों को कपास, मिर्च और अन्य फसलों कि ओलावृष्टि के कारण हुई नुकसानी का बीमा राशि के रूप में 70 हजार करोड़ रूपए किसानों को दिया गया, इसके लिए वे पीएम और सीएम का आभार मानते हैं.
बीते 70 वर्षों में किसानों के लिए कोई कानून नहीं
क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर कहा कि देश के आजादी के 70 साल बाद भी किसानों के लिए किसी तरह का कोई कानून नहीं बनाया गया. कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं किया. नरेंद्र मोदी जी की पहली सरकार है, जिसने किसानों के लिए इस तरह का कानून बनाया कि किसान अपनी मर्जी के अनुसार जहां चाहे वहां अपनी फसल बेच सकता है और उसका मूल्य निर्धारित कर सकता है.