खरगोन। मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद खरगोन आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है. आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे ग्राम पलोना में दबिश देकर 107 पेटी शराब जब्त की है. गुरुवार को आबकारी और पुलिस विभाग के भीकनगांव सर्कल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र की सीमा से लगे पलोना गांव में दबिश देकर 4 लाख रुपये कीमत की 107 पेटी विदेशी शराब जब्त की है, जिसमें 51 पेटी बॉम्बे विस्की और 55 पेटी बियर शामिल है. जब्त सभी शराब बिना होलोग्राम और बिना लेबल की पाई गई है. जिससे आबकारी विभाग द्वारा नकली शराब की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह शराब की खेप महाराष्ट्र से लाई गई थी, जो मकर संक्रांति पर आसपास के गांवों में बिकने वाली थी. उसके पूर्व ही संयुक्त टीम द्वारा शराब को जब्त कर लिया गया. वहीं मौके से 2 स्प्रिट की खाली केन भी की जब्त गई है. आबकारी अमले द्वारा इस मामले में सायबा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर खरगोन आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे का कहना है कि सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे पलोना गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब और स्प्रिट की खेप उतरी है.
जिसके बाद आबकारी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 लाख रुपये कीमत की 107 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें 51 पेटी बॉम्बे विस्की और 55 पेटी बियर शामिल है. नकली शराब की आशंका के चलते इसकी जांच कराई जा रही है. संभवत यह शराब महाराष्ट्र से लाई गई थी जिसे मकर संक्रांति पर बांटी जानी थी.