खंडवा। गांधवा गांव की महिलाएं मंगलवार को पानी की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची. महिलाओं का कहना हैं कि गांव में उनके मोहल्ले में पिछले 10 सालों से जल वितरण नहीं हो रहा हैं. ऐसे में लोगों को खेतों में से पानी लाना पड़ रहा है. महिलाओं ने कलेक्टर अनय द्विवेदी से मिलकर पानी की समस्या बताई. महिलाओं की परेशानियों को सुनकर कलेक्टर ने जांच के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजने की बात कही है.
जिले में गर्मी आने से पहले ही पानी की किल्लत होने लगी है. जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गांधवा में लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है. मंगलवार को गांव की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं का कहना है कि गांव में सब जगह पानी मिल रहा है. लेकिन इमलीपुरा मोहल्ला में पिछले 10 सालों से पानी सप्लाई नहीं हो रही है. लगातार पिछले पांच सालों से शिकायत भी की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं.