खंडवा। मंजाधड़ गांव में मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना हरसूद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के मुताबिक मृतका और उसके पति में आए दिन विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ बिना बताए घर से चली गई. बाद में ग्रामीणों को महिला और उसकी बेटी का शव कुएं के पास मिला. फिलहाल पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि महिला रक्षाबंधन के लिए घर से कुछ पैसे लेकर बाजार गई थी. जब महिला घर लौटी, तो उसके पति ने उससे हिसाब मांगा. जिसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और महिला नाराज होकर बेटी के साथ घर से चली गई.
पुलिस ने कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार वे कर रहे हैं, इसके बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा.