ETV Bharat / state

मां-बेटी की मिली लाश, पति से विवाद के बाद बच्ची को लेकर निकली थी घर से - बिना बताए बेटी को लेकर घर से चली गई थी महिला

खंडवा के मंजाधड़ गांव में मां-बेटी की लाश गांव के कुएं के पास मिली है. बताया जा रहा है कि पति के साथ हुए पैसों के विवाद के बाद पत्नी बिना बताए बेटी को लेकर घर से चली गई थी.

लाश के बाद गांव में फैली सनसनी
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:44 AM IST

खंडवा। मंजाधड़ गांव में मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना हरसूद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव में लाश मिलने से फैली सनसनी

ग्रामीणों के मुताबिक मृतका और उसके पति में आए दिन विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ बिना बताए घर से चली गई. बाद में ग्रामीणों को महिला और उसकी बेटी का शव कुएं के पास मिला. फिलहाल पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि महिला रक्षाबंधन के लिए घर से कुछ पैसे लेकर बाजार गई थी. जब महिला घर लौटी, तो उसके पति ने उससे हिसाब मांगा. जिसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और महिला नाराज होकर बेटी के साथ घर से चली गई.

पुलिस ने कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार वे कर रहे हैं, इसके बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा.

खंडवा। मंजाधड़ गांव में मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना हरसूद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव में लाश मिलने से फैली सनसनी

ग्रामीणों के मुताबिक मृतका और उसके पति में आए दिन विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ बिना बताए घर से चली गई. बाद में ग्रामीणों को महिला और उसकी बेटी का शव कुएं के पास मिला. फिलहाल पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि महिला रक्षाबंधन के लिए घर से कुछ पैसे लेकर बाजार गई थी. जब महिला घर लौटी, तो उसके पति ने उससे हिसाब मांगा. जिसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और महिला नाराज होकर बेटी के साथ घर से चली गई.

पुलिस ने कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार वे कर रहे हैं, इसके बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा.

Intro:ग्राम मंजाधड में दो लास मिली जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत है थाना प्रभारी से मिली जानकारी के ग्रामीणओ केअनुसार कुए में लाश दिखाई देने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लड़की लास को बाहर निकाला पहचान में ग्रामीण ओ ने बताया कि यह पूजा है चेतराम की लडकी हिसाब को लेकर हुए विवाद के कारण पूजा और उसकि मा दोनों साम 7 बजे से ही कहि चली गई है जो सुबह 9 बजे तक नहीं मिल पाई इस पर पुलिस ने कुए में ढूढ़ना चालू किया इसी दौरान उमा की लाश भी कुए में ही मिली Body:मंजाधड में हिसाब को लेकर हुए विवाद के बाद उमा ओर अपनी बेटी पूजा को लेकर साम 7बजे से घर से चली गई सुबह कुए में दोनों की लास मिलना बड़े आश्चर्य की बात है लोगों की बताया कि चेतराम ओर उनकी पत्नी उमा के बीच आये दिन विवाद होता रहता था आज भी विवाद हुआ दोनो मा बेटी घर छोड़ कर चली गई और सुबह 11 बजे उनकी लास कुए में मिलना सदेह स्पद है Conclusion:कुए में लास की खबर मिलते पुलिस मौके पर पहुची साथ ti तथ sdo पी मोके पर पहुचे पुलिस ने पूछताछ में मिला दोनो मा बेटी रक्षा बंधन का बाजार करने हरसूद 1700 लेकर गई थी साम को जब वापस लोटी तो पति चेतराम ने 1700 रुपये का हिसाब मागा जिस पर पति पत्नी दोनों में झगड़ा होने लगा और ये मा बेटी घर से चल पड़ीकुए में दोनों की लास को पुलिस ने पस्तमार्डम के लिए हरसूद भेज दिया इसके पश्चात दोनो के शव परिजनों को सौप दिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया
पुलिस का कहना है कि अभी तहकीकात जारी है अभी केवल आपसी विवाद को लेकर मामला दर्ज कर लिया पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही स्तिथि किलियर होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.