ETV Bharat / state

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 43 गोवंश को कराया मुक्त - गोवंश से भर एक ट्रक पकड़ा

खड़वा में पंधाना पुलिस ने बोरगांव चौकी के रुस्तमपुर से गोवंश के भरे ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा हैं. पुलिस ने लगभग 43 गोवंश को मुक्त कराया हैं. बता दें कि ट्रक इंदौर से बुरहानपुर जा रहा था.

with-the-help-of-villagers-the-police-caught-a-truck-filled-with-cows-in-khandwa
पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 11:18 PM IST

खड़वा। पंधाना पुलिस ने बोरगांव चौकी के रुस्तमपुर से इंदौर- बुरहानपुर जा रहे गोवंश से लदे एक ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा हैं. दरअसल ट्रक रुस्तमपुर में खराब हो गया था, जब सुबह ट्रक के पास कोई नहीं दिखा और अंदर से आवाज आ रही थी तो तत्काल ग्रमीणों में पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने 43 गोवंशो को मुक्त कराया.

पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

इस दौरान ट्रक में 7 गोवंश की मौत हो गई, वहीं 3 मवेशी घायल हो गए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गो-तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अभी ये पता नहीं चल पाया है कि गो-तस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे. पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर गो-तस्करों का पता लगा रही है.

खड़वा। पंधाना पुलिस ने बोरगांव चौकी के रुस्तमपुर से इंदौर- बुरहानपुर जा रहे गोवंश से लदे एक ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा हैं. दरअसल ट्रक रुस्तमपुर में खराब हो गया था, जब सुबह ट्रक के पास कोई नहीं दिखा और अंदर से आवाज आ रही थी तो तत्काल ग्रमीणों में पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने 43 गोवंशो को मुक्त कराया.

पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

इस दौरान ट्रक में 7 गोवंश की मौत हो गई, वहीं 3 मवेशी घायल हो गए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गो-तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अभी ये पता नहीं चल पाया है कि गो-तस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे. पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर गो-तस्करों का पता लगा रही है.

Intro:

पंधाना --- पंधाना पुलिस बोरगांव चौकी ने गोवंश से लदे एक ट्रक ग्रामीणों की मदद से बीती रात पकड़ा । ट्रक रूस्तपुर में खराब हो गया । सुबह ट्रक के पास कोई नही दिखा ओर अंदर से आवाज भी आ रही थी ।तत्काल ग्रमीणों में पुलिश को सूचना दी । मौके पर डी एस पी के पी डेविड पंधाना थाना प्रभारी जे यु सिद्दीकी ,बोरगांव चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय एवं पुलिस स्टाफ ने पहुँचकर 41 गो वंशो को मुक्त कराया । इस दौरान ट्रक में 7 गोवंशीय मवेशी की मौत हो गई । तो कुछ घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है । पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोतस्करी का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोतस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे। पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर उनका पता लगा रही है।
*41 गोवंश को कराया मुक्त*
पुलिस ने रविवार अल सुबह गोवंश से भरे ट्रक को गोतस्करों से मुक्त कराया। ग्रमीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर गोतस्कर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुलाया ।बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि रविवार सुबह इंदौर इच्छापुर हाइवे ग्राम रुस्तमपुर में सुबह एक ट्रक सड़क साइड में खराब हो गया था । जिससे रोड का आवागमन भी बाधित हो रहा था । ग्रमीणों ने ट्रक के पास जाकर देखा अंदर से कुछ आवजे आ रही थी । ट्रक के खड़े आस पास जब ग्रमीणों ने तिरपाल रस्सियों को खोलकर देखा तो ट्रक के अंदर ठूंस-ठूंस कर गायों को भरा देखा । जब ट्रक क्रमांक एम पी 04 एच ई 9946 को खाली कराया तो ट्रक के अंदर से 41 गोवंश निकले । 7 गोवंश की मौत हो गयी और 3 का उपचार चल रहा है ।जबकि मृत गायों को ग्रमीणों की मदद से दफनाया जा रहा है।

ट्रक को देखकर ऐसा लगता है मानो गौतस्करी के लिये ही बनाया गया है ट्रक के अंदर ड्राइवर सीट के पीछे से खिड़की निकाली गई है वहाँ खड़े ग्रमीणों ने बताया कि यह गोवंश को हवा (ऑक्सीजन) मिलती रहे ।ट्रक में दोनों और वेल्डिंग कर हुक लगा रखे है जिससे गोवंश को बांधा जा सके। ऊपर दूसरा प्लेटफार्म मोटे मोटे लकड़ी के पट्टो से बना रखा था ।ऊपर से मोटी तिरपाल बाँधी रखी थी ।
Body:

पंधाना --- पंधाना पुलिस बोरगांव चौकी ने गोवंश से लदे एक ट्रक ग्रामीणों की मदद से बीती रात पकड़ा । ट्रक रूस्तपुर में खराब हो गया । सुबह ट्रक के पास कोई नही दिखा ओर अंदर से आवाज भी आ रही थी ।तत्काल ग्रमीणों में पुलिश को सूचना दी । मौके पर डी एस पी के पी डेविड पंधाना थाना प्रभारी जे यु सिद्दीकी ,बोरगांव चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय एवं पुलिस स्टाफ ने पहुँचकर 41 गो वंशो को मुक्त कराया । इस दौरान ट्रक में 7 गोवंशीय मवेशी की मौत हो गई । तो कुछ घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है । पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोतस्करी का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोतस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे। पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर उनका पता लगा रही है।
*41 गोवंश को कराया मुक्त*
पुलिस ने रविवार अल सुबह गोवंश से भरे ट्रक को गोतस्करों से मुक्त कराया। ग्रमीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर गोतस्कर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुलाया ।बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि रविवार सुबह इंदौर इच्छापुर हाइवे ग्राम रुस्तमपुर में सुबह एक ट्रक सड़क साइड में खराब हो गया था । जिससे रोड का आवागमन भी बाधित हो रहा था । ग्रमीणों ने ट्रक के पास जाकर देखा अंदर से कुछ आवजे आ रही थी । ट्रक के खड़े आस पास जब ग्रमीणों ने तिरपाल रस्सियों को खोलकर देखा तो ट्रक के अंदर ठूंस-ठूंस कर गायों को भरा देखा । जब ट्रक क्रमांक एम पी 04 एच ई 9946 को खाली कराया तो ट्रक के अंदर से 41 गोवंश निकले । 7 गोवंश की मौत हो गयी और 3 का उपचार चल रहा है ।जबकि मृत गायों को ग्रमीणों की मदद से दफनाया जा रहा है।

ट्रक को देखकर ऐसा लगता है मानो गौतस्करी के लिये ही बनाया गया है ट्रक के अंदर ड्राइवर सीट के पीछे से खिड़की निकाली गई है वहाँ खड़े ग्रमीणों ने बताया कि यह गोवंश को हवा (ऑक्सीजन) मिलती रहे ।ट्रक में दोनों और वेल्डिंग कर हुक लगा रखे है जिससे गोवंश को बांधा जा सके। ऊपर दूसरा प्लेटफार्म मोटे मोटे लकड़ी के पट्टो से बना रखा था ।ऊपर से मोटी तिरपाल बाँधी रखी थी ।
Conclusion: ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गोवंश का ट्रक पकड़ा , 41 गायों को कराया मुक्त

पंधाना --- पंधाना पुलिस बोरगांव चौकी ने गोवंश से लदे एक ट्रक ग्रामीणों की मदद से बीती रात पकड़ा । ट्रक रूस्तपुर में खराब हो गया । सुबह ट्रक के पास कोई नही दिखा ओर अंदर से आवाज भी आ रही थी ।तत्काल ग्रमीणों में पुलिश को सूचना दी । मौके पर डी एस पी के पी डेविड पंधाना थाना प्रभारी जे यु सिद्दीकी ,बोरगांव चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय एवं पुलिस स्टाफ ने पहुँचकर 41 गो वंशो को मुक्त कराया । इस दौरान ट्रक में 7 गोवंशीय मवेशी की मौत हो गई । तो कुछ घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है । पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोतस्करी का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोतस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे। पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर उनका पता लगा रही है।
*41 गोवंश को कराया मुक्त*
पुलिस ने रविवार अल सुबह गोवंश से भरे ट्रक को गोतस्करों से मुक्त कराया। ग्रमीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर गोतस्कर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुलाया ।बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि रविवार सुबह इंदौर इच्छापुर हाइवे ग्राम रुस्तमपुर में सुबह एक ट्रक सड़क साइड में खराब हो गया था । जिससे रोड का आवागमन भी बाधित हो रहा था । ग्रमीणों ने ट्रक के पास जाकर देखा अंदर से कुछ आवजे आ रही थी । ट्रक के खड़े आस पास जब ग्रमीणों ने तिरपाल रस्सियों को खोलकर देखा तो ट्रक के अंदर ठूंस-ठूंस कर गायों को भरा देखा । जब ट्रक क्रमांक एम पी 04 एच ई 9946 को खाली कराया तो ट्रक के अंदर से 41 गोवंश निकले । 7 गोवंश की मौत हो गयी और 3 का उपचार चल रहा है ।जबकि मृत गायों को ग्रमीणों की मदद से दफनाया जा रहा है।

ट्रक को देखकर ऐसा लगता है मानो गौतस्करी के लिये ही बनाया गया है ट्रक के अंदर ड्राइवर सीट के पीछे से खिड़की निकाली गई है वहाँ खड़े ग्रमीणों ने बताया कि यह गोवंश को हवा (ऑक्सीजन) मिलती रहे ।ट्रक में दोनों और वेल्डिंग कर हुक लगा रखे है जिससे गोवंश को बांधा जा सके। ऊपर दूसरा प्लेटफार्म मोटे मोटे लकड़ी के पट्टो से बना रखा था ।ऊपर से मोटी तिरपाल बाँधी रखी थी ।
Last Updated : Jan 5, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.