खड़वा। पंधाना पुलिस ने बोरगांव चौकी के रुस्तमपुर से इंदौर- बुरहानपुर जा रहे गोवंश से लदे एक ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा हैं. दरअसल ट्रक रुस्तमपुर में खराब हो गया था, जब सुबह ट्रक के पास कोई नहीं दिखा और अंदर से आवाज आ रही थी तो तत्काल ग्रमीणों में पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने 43 गोवंशो को मुक्त कराया.
इस दौरान ट्रक में 7 गोवंश की मौत हो गई, वहीं 3 मवेशी घायल हो गए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ गो-तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अभी ये पता नहीं चल पाया है कि गो-तस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे. पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर गो-तस्करों का पता लगा रही है.