खंडवा। भारत और पाकीस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में भारत की जीत के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कारगिल युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया. इस दौरान सिलावट ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सैनिकों के साहस और पराक्रम को याद किया और युद्ध के समय के अपने अनुभव भी साझा किए. इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की.
16 दिसबंर 1971 के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद से यह दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.