खंडवा। जिले में Vaccination Maha Campaign ने तीसरे दिन दम तोड़ दिया. बुधवार को दोपहर बाद शहर के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई. वैक्सीन खत्म होने से लोगों ने नाराजगी जताई. 2 से 3 घंटे तक लाइन में लगने के बाद लोगों को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ा. इससे लोगों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लेकर आक्रोश जताया.
- नाराज लोगों ने कहा- प्रशासन लापरवाह है
महिलाओं ने कहा कि जब वैक्सीन की व्यवस्था नहीं थी, तो इस तरह का अभियान चलाने की सरकार को क्या जरूरत थी. कोरोना में उनकी आर्थिक स्थिति खराब है. बावजूद इसके वे कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए अपना काम छोड़कर वैक्सीन लगाने के लिए घंटों कतारों में खड़े हो रहे हैं. ऐसे में लापरवाह प्रशासन वैक्सीन की व्यवस्था नहीं कर पा रहा.
Vaccination Maha Campaign के बाद क्या है टीकाकरण की स्थिति? जानिए...
- शहर के अधिकांश केंद्रों पर खत्म हुई वैक्सीन
ईटीवी भारत की टीम ने दादाजी वार्ड स्थित स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लिया. यहां दोपहर करीब 2 बजे वैक्सीन खत्म होने से हंगामा हो गया. दादाजी वार्ड और संजय नगर की महिलाएं 2 घंटों से टीका लगाने के लिए लाइन में लगी हुई थी. वैक्सीन लगाने से मना करने पर महिलाएं हंगामा करने लगी. महिलाओं ने सेंटर पर बैठे कर्मचारियों को खरी लौटी सुनाई. इसी तरह की स्थिति गौशाला वैक्सीनेशन केंद्र पर भी रही. यहां भी वैक्सीन खत्म होने से लोगों को वापस जाना पड़ा. शहर के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोग परेशान नजर आए.