खंडवा। जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है. सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक सरकारी शिक्षक थे. जो कि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर ड्यूटी कर रहे थे और पिछले 10 दिनों से उनका जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य 60 साल के बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हो चुकी है.
खंडवा में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 35 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. जबकि मौत के दो नये मामले सोमवार को सामने आए थे. पहली मौक शासकीय शिक्षक जो की कंटेन्मेंट क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें लक्षण के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था और 10 दिनों तक ईलाज के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल 50 तक पहुंच गया था. वहीं एक अन्य 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को भी मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय व्यापारी को अस्थमा की बीमारी थी.
वहीं कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही हैं. उन्हें सारी वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं सैम्पल में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. खंडवा में अब तक 35 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 1,500 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,208 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.