खंडवा। जिले में चल रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है और देशगांव की खदान पर खड़ी क्रेशर मशीन को सील कर दिया है. गौरतलब है कि अवैध खनन को लेकर तीन विधायकों ने शिकायत की थी. खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे और मांधाता विधायक नारायण पटेल द्वारा संयुक्त रूप से शिकायत की गई. जिसके बाद कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ममता खेड़े को टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ग्राम भोजाखेड़ी और देशगांव पहुंची. देशगांव में खनन माफिया राकेश बंसल की खदान पर उत्खनन को लेकर प्रारंभिक अनियमितता पाए जाने पर एक क्रेशर मशीन को सील कर खदान को भी सील कर दिया गया.इसके अलावा भी राकेश बंसल की एक और खदान को खनिज विभाग ने अनियमितता को लेकर सील किया है.
वन विभाग ने पकड़ी अवैध खनन से भरी ट्रॉली, पुलिस ने थाने में रखने से किया इनकार
काम बंद फिर भी खड़ी थी क्रेशर मशीन
बंसल क्रेशर कंपनी की देशगांव की खदान पर खड़ी क्रेशर मशीन को अधिकारियों ने सील करा दिया है. कंपनी की ओर से खनिज विभाग को जानकारी दी गई थी कि खदान बंद है. खदान पर किसी तरह का काम नहीं किया जा रहा है. जबकि मौके पर क्रेशन मशीन पाई गई. प्रारंभिक तौर पर अनियमितता मिलने पर मशीन को सील कर दिया गया है. देशगांव में बंसल क्रेशर की खदान पर जांच करने जब अफसरों की टीम पहुंची तो यहां विधायक देवेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से चल रहे उत्खनन को बंद कराया जाएगा. इसके लिए मैंने, पंधाना विधायक राम दांगोरे और मांधाता विधायक नारायण पटेल ने शिकायत की थी.