ETV Bharat / state

देश के कई शहरों से जल महोत्सव में पहुंच रहे पर्यटक, 3 जनवरी को हनुवंतिया आएंगे CM कमलनाथ

प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसमें देश के कई शहरों से पर्यटक पहुंच रहे हैं.

tourists-arriving-in-jal-mahotsav-khandwa-from-many-cities-of-the-country
देश के कई शहरों से जल महोत्सव में पहुंच रहे पर्यटक
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 1:37 PM IST

खंडवा। नए साल के आगाज को यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से सैलानी शामिल हो रहे हैं. पर्यटकों के लिए हनुवंतिया गोवा से कम नहीं है. इस मौके पर हनुवंतिया में विशेष तैयारियां भी की गई है. वहीं 3 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यहां आने वाले हैं, जिसे लेकर विशेष तैयारियां भी की गई है.

देश के कई शहरों से जल महोत्सव में पहुंच रहे पर्यटक

प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया में आयोजित जल महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने इवेंट कंपनी को ठेका दिया है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हुआ 'जल महोत्सव' फरवरी तक चलेगा. फिलहाल नए साल के मौके पर यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, दूर-दूर से आ रहे पर्यटकों के लिए हनुवंतिया मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन गया है. यहां पहुचने वाले पर्यटक इसकी इसकी तुलना गोवा से कर रहे हैं.

जल महोत्सव में बोटिंग, पैराजंपिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरास्लाइडिंग, बनाना बोट, सोफा बोट सहित कई तरह की एक्टिविटीज हो रही है. इसे लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावा ट्रैकिंग एंड हाइकिंग, हाई रोप कोर्स, हॉट एयर बैलून, एयर शूट गन, फूड जोन सहित सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए भी एक टेंट सिटी बनाई गई है, जिसमें 13 लग्ज़री हैं और 91 अल्ट्रा लग्जरी टेंट हैं.

बता दें कि हनुवंतिया शिवराज सरकार द्वारा स्थापित किया गया था. यहां सरकार की दो कैबिनेट बैठकों का भी आयोजन हुआ. पिछले साल चुनाव के कारण यहां जल महोत्सव आयोजित नहीं किया गया था, लेकिन इस बार जल महोत्सव को एक इवेंट कंपनी संचालित कर रही हैं.

खंडवा। नए साल के आगाज को यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से सैलानी शामिल हो रहे हैं. पर्यटकों के लिए हनुवंतिया गोवा से कम नहीं है. इस मौके पर हनुवंतिया में विशेष तैयारियां भी की गई है. वहीं 3 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यहां आने वाले हैं, जिसे लेकर विशेष तैयारियां भी की गई है.

देश के कई शहरों से जल महोत्सव में पहुंच रहे पर्यटक

प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया में आयोजित जल महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने इवेंट कंपनी को ठेका दिया है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हुआ 'जल महोत्सव' फरवरी तक चलेगा. फिलहाल नए साल के मौके पर यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, दूर-दूर से आ रहे पर्यटकों के लिए हनुवंतिया मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन गया है. यहां पहुचने वाले पर्यटक इसकी इसकी तुलना गोवा से कर रहे हैं.

जल महोत्सव में बोटिंग, पैराजंपिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरास्लाइडिंग, बनाना बोट, सोफा बोट सहित कई तरह की एक्टिविटीज हो रही है. इसे लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावा ट्रैकिंग एंड हाइकिंग, हाई रोप कोर्स, हॉट एयर बैलून, एयर शूट गन, फूड जोन सहित सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए भी एक टेंट सिटी बनाई गई है, जिसमें 13 लग्ज़री हैं और 91 अल्ट्रा लग्जरी टेंट हैं.

बता दें कि हनुवंतिया शिवराज सरकार द्वारा स्थापित किया गया था. यहां सरकार की दो कैबिनेट बैठकों का भी आयोजन हुआ. पिछले साल चुनाव के कारण यहां जल महोत्सव आयोजित नहीं किया गया था, लेकिन इस बार जल महोत्सव को एक इवेंट कंपनी संचालित कर रही हैं.

Intro:खंडवा। नए साल का आरंभ हो चुका है इस मौके पर खंडवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं और जल महोत्सव का लुफ्त उठा रहे हैं देश और प्रदेश के शहरों से आ रहे पर्यटकों के लिए हनुवंतिया गोवा से कम नहीं है इस मौके पर हनुवंतिया में विशेष तैयारियां की गई है पर्यटकों के लिए पानी में कई तरह की एक्टिविटी हो रही हैं इसका लुफ्त पर्यटक खूब उठा रहे हैं वहीं आगामी 3 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यहां आने वाले हैं इसको देखते हुए यहां विशेष तैयारियां की जा रही है


Body:जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुमंतिया में इन दिनों जल महोत्सव मनाया जा रहा है इसको लेकर पर्यटन विभाग ने इवेंट कंपनी को ठेका दिया हैं. दिसंबर के आखरी सप्ताह से शुरू हुआ जल महोत्सव फरवरी तक चलेगा. फिलहाल नए साल के मौके पर यहां पर्यटकों का जमावड़ा सा लगा हुआ है दूर-दूर से आ रहे पर्यटकों के लिए हनुमंतिया मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन गया है लोग इसे इसकी तुलना गोवा से कर रहे हैं बल्कि कुछ लोग तो इसे गोवा से भी बेहतर बता रहे हैं यहां कई तरह की एक्टिविटी हो रही है जैसे बोटिंग, पैराजंपिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरास्लाइडिंग, बनाना बोट, सोफा बोट आदि सभी तरह की एक्टिविटीज हो रही है जिसको लेकर यहां आने वाले पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है आप पर पर्यटकों के रुकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं इवेंट कंपनी द्वारा यहां एक टेंट सिटी बनाई गई है जिसमें 100 से ज्यादा कॉटेज बनाए हैं. जिसमें यहां आने वाले पर्यटक रुक सकते हैं ओके पर्यटकों के लिए सभी तरह की सुविधाएं की गई है इसमें वॉटर एक्टिविटी, बोट एक्टिविटी, ट्रैकिंग एंड हाइकिंग, हाई रोप कोर्स, हॉट एयर बैलून, एयर शूट गन, फूड जोन यह सभी का लुफ़्त पर्यटक खूब उठा रह हैं.इवेंट कंपनी के मैनेजर ने बताया कि पर्यटकों के लिए यहां पर सभी तरह की सुविधाएं दी गई है एक बोट क्लब बनाया गया हैं जिसमें एक बोट कैफे हैं वहां सभी तरह के स्नेक्स काफी आदि का अरेंजमेंट हैं. पर्यटकों के रहने के लिए 104 टेंट बनाए गए हैं जिसमें 13 लग्ज़री हैं और 91 अल्ट्रा लग्जरी टेंट हैं.
byte - अजित, मुंबई
byte - इशिता, मुंबई
byte - उत्तमपाल सिंह, स्थानीय कांग्रेस नेता
byte - फ़िरोज कुरेशी, सिवनी
byte - निखिल कोठारी, इंदौर
byte - टीशा कृपलानी, खंडवा



Conclusion:बता दे कि हनुवंतिया शिवराज सरकार द्वारा स्थापित किया गया था साथ ही इसका प्रचार प्रसार किया गया था स्पोर्ट पर सरकार दो कैबिनेट बैठक भी हुई थी पिछले साल चुनाव के कारण यहां जल महोत्सव आयोजित नहीं किया गया था.लेकिन इस बार जल महोत्सव को एक इवेंट कंपनी संचालित कर रही हैं. वहीं इस बार यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ आ रहे हैं.जिससे जल महोत्सव के भव्य होने की सम्भावना हैं.

byte - श्रवण सिंह भानपुरा, इवेंट कंपनी
byte - पंकज सिंह पुरनी, स्थानीय जनप्रतिनिधि
byte - सरिता कोहली, भोपाल
byte - माही खनूजा, महू, इंदौर
Last Updated : Jan 1, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.