खंडवा। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध और समर्थन देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में खंडवा में भी इस कानून के समर्थन में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई है, जो सात फरवरी को भोपाल में भारत माता की आरती के साथ समाप्त होगी.
यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभक्ति का संदेश देकर सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को जागरूक करना है, तिरंगा यात्रा में कुल 4 लोग शामिल होंगे, जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शुभम सोहनी और अंकिता शर्मा शामिल हैं, जबकि दो अन्य सदस्य बैतूल से यात्रा के साथ जुड़ेंगे.