खंडवा। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल के अयान के लिए तैराकी का शौक जानलेवा साबित हो गया. कुंए में तैरते समय पानी में डूबने से संदिग्ध स्थिति में उसकी मौत हो गई. वह अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को केशवकुंज कालोनी में स्थित कुंए में तैर रहा था. इस बीच उसके साथ यह हादसा हो गया. पुलिस कार्रवाई के डर से उसके दोस्तों ने कुंए से कुछ दूर जाकर पेड़ के नीचे उसके कपड़े जला दिए. कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लिया है.
घटना छुपाने के लिए साथियों ने जला दिए कपड़े
कुंए में तैरते समय 8वीं कक्षा के छात्र अयान की डूबने से मौत हो गई. उसके साथ कुए में दो दोस्त भी तैर रहे थे. दोनों ने घटना स्वजनों को बताने की बजाए छुपा ली और अयान के कपड़े कुए के पास ही पेड़ के निचे ले जाकर जला दिए, लेकिन जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होने सारा सच उगल दिया. उसके दोस्तों ने बताया कि वे तीनों कुंए में तैरना सिख रहे थे. अयान थर्माकाल की शीट के सहारे तैर रहा था, लेकिन अचानक वह टूट गई. जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
जले हुए कपड़ों से मिले सबूत
अयान के चाचा शेख रसीद ने बताया कि अयान 8वीं कक्षा में पढता था. उसके साथ राहुल और विशाल भी पढ़ते थे. तीनों अच्छे दोस्त थे और साथ में रहते थे. सोमवार को दोपहर में करीब 3 बजे अयान, राहुल और विशाल को कुंए की तरफ आते देखा था. वे अक्सर कुंए पर तैरने आते थे. अयान जब शाम तक घर नहीं आया तो चिंता हुई. राहुल और विशाल से भी उसके बारे में पूछा लेकिन दोनों ने कुछ नहीं बताया. उन्होने कहा कि उन्हे अयान के बारे में नहीं पता है. वे उससे शाम से नहीं मिले. अयान के पिता शेख अनवर ने बताया कि कोतवाली थाने में अयान के लापता होने की सूचना दी थी. मंगलवार को सूबह पता चला कि कुंए से कुछ ही दुरी पर उसके कपड़े अध जली हुई हालत में पड़े हुए है. इसके बाद उन्होने बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुष्टी की कि कपड़े अयान के हैं. इस बीच सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे. हेड़क्वाटर डीएसपी नीलम चौधरी और नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. डीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि डूबने से छात्र की मौत हुई है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हादसे में मौत का मामला लगता है. उसके दोस्तों ने डर की वजह से घटना छुपाई थी.
अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, तीन की मौत, दो घायल
कुंए का पानी खाली करने पर नजर आया शव
पुलिस ने तैराकी करने वाले क्षेत्र के कुछ युवकों को कुंए में उतारा. काफी देर तक वे अयान को तलाशते रहे. कुंए में पानी अधिक होने से युवकों को शव तलाशने में दिक्कत हुई. इस दौरान होमगार्ड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन एक भी तैराक कुए में नहीं उतारा. स्थानीय युवक ही अपने स्तर पर कुंए में शव तलाशते रहे. शव को तलाशने में तैराकों की सांसे फुल गई. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद भी जब अयान का पता नहीं चला तो कुंए का पानी खाली करने का सोचा गया. इसके बाद होमगार्ड के मोटर पंप से पानी खाली किया गया. करीब 3 फीट खाली होने के बाद अयान का शव नजर आया. इसके बाद स्थानीय युवकों ने कुए में छलांग लगाकर शव को बाहर निकाला.