ETV Bharat / state

PPP मॉडल के तहत खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू, यात्रियों के लिए होंगी कई सुविधाएं

खंडवा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खंडवा से इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा सर्विस शुरू की गई है, जिसमें वातानुकूलित और एयर सस्पेंशन जैसी सुविधा होगी.

Sutra bus service started for Khandwa-Indore
खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

खंडवा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि PPP के तहत खंडवा से इंदौर के लिए सूत्र बस सर्विस शुरू की गई है. इस सेवा से पहले नगर निगम के सुपरविजन में 130 किलोमीटर का सफर तय कर चार बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए निजी कंपनी की मदद से सेवा संचालित होगी.

खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू

ये बसें आधुनिक, सुविधायुक्त, वातानुकूलित और एयर सस्पेंशन से लैस होगी. खंडवा से इंदौर तक का किराया 180 रुपए होगा, जो अन्य बसों के किराए से कम है. खंडवा से इंदौर के बीच दो स्टॉप रहेंगे. पहला स्टॉप सनावद होगा, तो दूसरा बड़वाह स्टॉप रहेगा. यात्री अपनी टिकट पेटीएम और बस सर्विस कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

खंडवा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि PPP के तहत खंडवा से इंदौर के लिए सूत्र बस सर्विस शुरू की गई है. इस सेवा से पहले नगर निगम के सुपरविजन में 130 किलोमीटर का सफर तय कर चार बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए निजी कंपनी की मदद से सेवा संचालित होगी.

खंडवा-इंदौर के लिए सूत्र बस सेवा शुरू

ये बसें आधुनिक, सुविधायुक्त, वातानुकूलित और एयर सस्पेंशन से लैस होगी. खंडवा से इंदौर तक का किराया 180 रुपए होगा, जो अन्य बसों के किराए से कम है. खंडवा से इंदौर के बीच दो स्टॉप रहेंगे. पहला स्टॉप सनावद होगा, तो दूसरा बड़वाह स्टॉप रहेगा. यात्री अपनी टिकट पेटीएम और बस सर्विस कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

Intro:खंडवा - खंडवा में पीपीपी मोड पर सूत्र बस सर्विस शुरू की गई हैं. नगर निगम के सुपरविजन में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप में शुरू की गई इस सेवा के पहले क्लस्टर में खंडवा से इंदौर के बीच चार आधुनिक बसें चलेगी. इसके लिए निजी कंपनी की भागीदारी से यह सेवा संचालित होगी.


Body:पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत नगर निगम खंडवा के सौजन्य से चार क्लस्टर में इंटरसिटी बस सर्विस प्रारंभ की जाने की कार्ययोजना शुरू होगी इसके पहले चरण में खंडवा से इन्दौर के 130 किलोमीटर का सफर के लिए चार बसे लगाई गई हैं. यह बसें आधुनिक सर्व सुविधायुक्त वातानुकूलित और एयर सस्पेंशन से लैस होगी. खंडवा से इंदौर का किराया 180 रूपए रहेगा और अन्य बसों के किराए से कम है.


Conclusion:इन बसों में खंडवा से इंदौर के बीच दो स्टॉप रहेंगे पहला सनावदऔर दूसरा बड़वाह स्टॉप रहेगा. यात्री बस के टिकिट रेडबस, पेटीएम और बस सर्विस कंपनी की बेबसाइट से बुक कर सकते हैं. byte - मनीष जैन , अमरज्योति प्रायवेट बस सर्विस
Last Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.