खंडवा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शुक्रवार को खंडवा के नीलकंठेश्वर महाविद्यालय में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में छात्र-छात्राओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां बीजेपी जनजागरण अभियान चला रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले में छात्र-छात्राओं के बीच इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चला रही है. इसी के चलते शुक्रवार को खंडवा के श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस कानून के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री शुभम पटेल ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून देश का कानून है, जिसमें देश के किसी भी नागरिक का अहित नहीं हैं. सिर्फ तीन पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक नागरिकों के लिए भारत की नागरिकता दिया जाना है. ऐसे में देश विरोधी ताकतें इस कानून का विरोध कर रही हैं.
महाविद्यालय के छात्र संस्कार शुक्ला ने कहा कि पहले उन्हें इस कानून के बारे में भ्रामक जानकारी मिली थी, लेकिन जब इस कानून के बारे में पढ़ा तो पता चला कि ये कानून देशहित में हैं.