खंडवा। कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद अब खंडवा में डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 62 हो चुकी है. अगले 24 घंटे में कुछ और भी मरीज डिस्चार्ज हो सकते हैं.
इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का स्वागत किया. जिन मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. उनमें संदीप सिंह, जेठानंद, राहुल अहुजा, मोहित असवानी, संजय मोहलानी, अशोक असवानी, मोहम्मद इमरान शामिल है.
इसके पूर्व सोहनलाल, तारा बाई, नरेन्द्र बक्शी, मुबारक, हेमलता, मो. शकील की छुट्टी भी सोमवार देर रात को हुई है. वहीं मंगलवार को कुल 150 नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी हैं. जिसमें 40 से अधिक सिर्फ सिंधी कॉलोनी के हैं.
कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होम क्वारंटाइन का पालन करने की समझाइश दी.