खंडवा। जिले के खालवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजुढाना जंगल मे शनिवार को पति-पत्नी जंगल में लकड़ी लेने गए थे. वहीं किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. जिसके बाद पति ने पत्नी के सर में लकड़ी मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नाले में दफना दिया, हादसे का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ लोग जंगल में लकड़ी बिनने गए तो महिला के हाथ को कुत्ते नोच रहे थे, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
चौकी प्रभारी तुषार परते ने बताया कि जंगल में हरिराम कौर और उसकी पत्नी मुन्नी बाई दोनों लकड़ी लेने गए थे, दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ जिसके चलते हरिराम ने अपनी ही पत्नी के सिर पर लकड़ी मारकर हत्या कर दी, और उसे जंगल के नाले में दफना दिया. शव पूरी तरह से दफनाया नहीं गया था. जिसके चलते महिला के शव का हाथ ऊपर ही दिख रहा था. जिसे कुत्ते नोंच रहे थे.
ग्राम के निवासियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर आरोपी पति को बुलाया गया. पुलिस ने जब आरोपी पति से पूछताछ की तो उसने अपना आरोप कबूला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.