ETV Bharat / state

किशोर दा के खस्ताहाल बंगले के संवरने की जागी उम्मीद, SDM ने किया निरीक्षण

खंडवा वाले किशोरदा का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में है. जर्जर हो चुके इस बंगले को सवारने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है. प्रशासन का कहना है कि जनभागीदारी से बंगले को सवारने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा.

जर्जर हालत में किशोर दा का बंगला
जर्जर हालत में किशोर दा का बंगला
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 12:10 PM IST

खंडवा। खंडवा वाले किशोरदा का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का पुश्तैनी बंगला अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है. ऐसे में जर्जर हो चुके इस बंगले को सवारने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है.प्रशासन का कहना है कि जनभागीदारी से बंगले को सवारने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा.

एसडीएम ने किशोर दा के जर्जर बंगले का किया निरीक्षण
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसडीएम ममता खेड़े नगर निगम की टीम के साथ किशोर कुमार के बंगले गांगुली हाउस पहुंचीं, उन्होंने टीम के साथ बंगले का निरीक्षण किया. इस दौरान किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के सदस्य भी मौजूद रहे. एसडीएम ने किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला से चर्चा कर जानकरी ली. किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें कहा कि किशोरदा के बंगले को धरोहर घोषित किया जाए. खंडवा ही नहीं बल्कि देश और विदेश में बैठे उनके प्रेमियों की यही मांग है. एसडीएम ने कहा कि किशोरदा के रिलेटेव से पूर्व में भी बंगले को लेकर चर्चा हो चुकी है. लेकिन वे इसे धरोहर के रूप में शासन को देने के लिए सहमत नहीं हुए थे.अब ऐसे में किशोरकुमार के बंगले को अधिगृहित भी किया जा सकता है. जिला प्रशासन की इस सक्रियता से किशोरप्रेमियों ने खुशी है.

गांगुली हाउस में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बाम्बे बाजार स्थित गांगुली हाउस में किशोरकुमार का जन्म हुआ था. उनका बचपन भी यहीं बीता था. किशोरदा के जाने के बाद उनका यह बंगला लावारिस सा हो गया है. जर्जर हालत में पहुंच चुके इस बंगले में उनकी स्मृतियां धूल खा रही हैं. छज्जे का एक हिस्सा गिर चुका है. सीढ़ियों से ऊपर की ओर जाने पर यहां मौजूद एक कमरे में वह दीवान आज भी रखा है, जिस पर किशोरदा का जन्म हुआ था. इसी कमरे में किशोरकुमार से जुड़ी वस्तुएं रखी हैं, जो अब रखरखाव के अभाव में धूल खा रही हैं. ऊपरी माले पर एक पूजा घर भी बना है. यहां मंदिर में श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी हुई है.
बंगले में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बंगले में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बंगले को लेकर परिवार में बनी है विवाद की स्थिति
किशोर कुमार के बंगले को लेकर उनके परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. विवाद की वजह बंगले की हिस्सेदारी बताई जा रही है. बताया जाता है कि बंगले का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था. इसमें किशोर दा के भतीजे अर्जुन कुमार को 75 फीसद हिस्सा मिला है. शेष हिस्सा किशोरदा के बेटे सुमित कुमार को मिला है. बंगला बेचने को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. अर्जुन कुमार ने अपने हिस्से की जमीन में बनी कुछ दुकानों को बेच भी दिया है.

खंडवा। खंडवा वाले किशोरदा का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का पुश्तैनी बंगला अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है. ऐसे में जर्जर हो चुके इस बंगले को सवारने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है.प्रशासन का कहना है कि जनभागीदारी से बंगले को सवारने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा.

एसडीएम ने किशोर दा के जर्जर बंगले का किया निरीक्षण
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसडीएम ममता खेड़े नगर निगम की टीम के साथ किशोर कुमार के बंगले गांगुली हाउस पहुंचीं, उन्होंने टीम के साथ बंगले का निरीक्षण किया. इस दौरान किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के सदस्य भी मौजूद रहे. एसडीएम ने किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला से चर्चा कर जानकरी ली. किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें कहा कि किशोरदा के बंगले को धरोहर घोषित किया जाए. खंडवा ही नहीं बल्कि देश और विदेश में बैठे उनके प्रेमियों की यही मांग है. एसडीएम ने कहा कि किशोरदा के रिलेटेव से पूर्व में भी बंगले को लेकर चर्चा हो चुकी है. लेकिन वे इसे धरोहर के रूप में शासन को देने के लिए सहमत नहीं हुए थे.अब ऐसे में किशोरकुमार के बंगले को अधिगृहित भी किया जा सकता है. जिला प्रशासन की इस सक्रियता से किशोरप्रेमियों ने खुशी है.

गांगुली हाउस में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बाम्बे बाजार स्थित गांगुली हाउस में किशोरकुमार का जन्म हुआ था. उनका बचपन भी यहीं बीता था. किशोरदा के जाने के बाद उनका यह बंगला लावारिस सा हो गया है. जर्जर हालत में पहुंच चुके इस बंगले में उनकी स्मृतियां धूल खा रही हैं. छज्जे का एक हिस्सा गिर चुका है. सीढ़ियों से ऊपर की ओर जाने पर यहां मौजूद एक कमरे में वह दीवान आज भी रखा है, जिस पर किशोरदा का जन्म हुआ था. इसी कमरे में किशोरकुमार से जुड़ी वस्तुएं रखी हैं, जो अब रखरखाव के अभाव में धूल खा रही हैं. ऊपरी माले पर एक पूजा घर भी बना है. यहां मंदिर में श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी हुई है.
बंगले में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बंगले में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बंगले को लेकर परिवार में बनी है विवाद की स्थिति
किशोर कुमार के बंगले को लेकर उनके परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. विवाद की वजह बंगले की हिस्सेदारी बताई जा रही है. बताया जाता है कि बंगले का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था. इसमें किशोर दा के भतीजे अर्जुन कुमार को 75 फीसद हिस्सा मिला है. शेष हिस्सा किशोरदा के बेटे सुमित कुमार को मिला है. बंगला बेचने को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. अर्जुन कुमार ने अपने हिस्से की जमीन में बनी कुछ दुकानों को बेच भी दिया है.
Last Updated : Jun 5, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.