खंडवा। खंडवा वाले किशोरदा का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का पुश्तैनी बंगला अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है. ऐसे में जर्जर हो चुके इस बंगले को सवारने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है.प्रशासन का कहना है कि जनभागीदारी से बंगले को सवारने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा.
किशोर दा के खस्ताहाल बंगले के संवरने की जागी उम्मीद, SDM ने किया निरीक्षण
खंडवा वाले किशोरदा का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में है. जर्जर हो चुके इस बंगले को सवारने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है. प्रशासन का कहना है कि जनभागीदारी से बंगले को सवारने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा.
जर्जर हालत में किशोर दा का बंगला
खंडवा। खंडवा वाले किशोरदा का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का पुश्तैनी बंगला अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है. ऐसे में जर्जर हो चुके इस बंगले को सवारने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है.प्रशासन का कहना है कि जनभागीदारी से बंगले को सवारने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा.
गांगुली हाउस में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बाम्बे बाजार स्थित गांगुली हाउस में किशोरकुमार का जन्म हुआ था. उनका बचपन भी यहीं बीता था. किशोरदा के जाने के बाद उनका यह बंगला लावारिस सा हो गया है. जर्जर हालत में पहुंच चुके इस बंगले में उनकी स्मृतियां धूल खा रही हैं. छज्जे का एक हिस्सा गिर चुका है. सीढ़ियों से ऊपर की ओर जाने पर यहां मौजूद एक कमरे में वह दीवान आज भी रखा है, जिस पर किशोरदा का जन्म हुआ था. इसी कमरे में किशोरकुमार से जुड़ी वस्तुएं रखी हैं, जो अब रखरखाव के अभाव में धूल खा रही हैं. ऊपरी माले पर एक पूजा घर भी बना है. यहां मंदिर में श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी हुई है.बंगले को लेकर परिवार में बनी है विवाद की स्थिति
किशोर कुमार के बंगले को लेकर उनके परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. विवाद की वजह बंगले की हिस्सेदारी बताई जा रही है. बताया जाता है कि बंगले का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था. इसमें किशोर दा के भतीजे अर्जुन कुमार को 75 फीसद हिस्सा मिला है. शेष हिस्सा किशोरदा के बेटे सुमित कुमार को मिला है. बंगला बेचने को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. अर्जुन कुमार ने अपने हिस्से की जमीन में बनी कुछ दुकानों को बेच भी दिया है.
गांगुली हाउस में हुआ था किशोर कुमार का जन्म
बाम्बे बाजार स्थित गांगुली हाउस में किशोरकुमार का जन्म हुआ था. उनका बचपन भी यहीं बीता था. किशोरदा के जाने के बाद उनका यह बंगला लावारिस सा हो गया है. जर्जर हालत में पहुंच चुके इस बंगले में उनकी स्मृतियां धूल खा रही हैं. छज्जे का एक हिस्सा गिर चुका है. सीढ़ियों से ऊपर की ओर जाने पर यहां मौजूद एक कमरे में वह दीवान आज भी रखा है, जिस पर किशोरदा का जन्म हुआ था. इसी कमरे में किशोरकुमार से जुड़ी वस्तुएं रखी हैं, जो अब रखरखाव के अभाव में धूल खा रही हैं. ऊपरी माले पर एक पूजा घर भी बना है. यहां मंदिर में श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी हुई है.बंगले को लेकर परिवार में बनी है विवाद की स्थिति
किशोर कुमार के बंगले को लेकर उनके परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. विवाद की वजह बंगले की हिस्सेदारी बताई जा रही है. बताया जाता है कि बंगले का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था. इसमें किशोर दा के भतीजे अर्जुन कुमार को 75 फीसद हिस्सा मिला है. शेष हिस्सा किशोरदा के बेटे सुमित कुमार को मिला है. बंगला बेचने को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है. अर्जुन कुमार ने अपने हिस्से की जमीन में बनी कुछ दुकानों को बेच भी दिया है.
Last Updated : Jun 5, 2021, 12:10 PM IST